World News: क्यों खास है ग्रीनलैंड, जिस पर है ट्रंप की नजर? – INA NEWS
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय पूरे जोश में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने खुला ऐलान कर दिया है कि वह ग्रेटर अमेरिका बनाएंगे. इसके लिए वे कनाडा, पनामा नहर और ग्रीनलैंड को अमेरिका से मिलाना चाह रहे हैं. ट्रंप की मंशा ग्रीनलैंड को डेनमार्क से वापस लेने की है, इस मिशन पर वो अपने बेटे ट्रंप जूनियर को ग्रीनलैंड भेज भी चुके हैं.
ग्रीनलैंड के लिए ट्रंप की इतनी दिलचस्पी देख लोगों में ये भी जिज्ञासा है कि ग्रीनलैंड में ऐसा किया है, जो ट्रंप इसके लिए इतने ज्यादा उतावले हो रहे हैं. दरअसल ग्रीनलैंड 2.16 मिलियन वर्ग किलोमीटर के साथ दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है जो डेनमार्क के अधीन एक स्वायत्त क्षेत्र है. ये अमेरिका के लिए सुरक्षा और रणनीतिक लिहाज से बेहद खास है.
This is a first and only look at Donald Trump Jr’s historic trip to Greenland. We boarded Trump Force One in the early hours of the morning for the journey to a country that President-Elect Donald Trump insists will become part of the United States. pic.twitter.com/TYa26Y7VKO
— Art of the Surge (@ArtoftheSurge) January 8, 2025
खनिजों का भंडार है ग्रीनलैंड
ग्रीनलैंड की बात करें तो वहां दुर्लभ खनिजों का भंडार है. तेल और गैस भी वहां पर्याप्त मात्रा में हैं, एक अनुमान के मुताबिक तकरीबन 50 बिलियन बैरल. बर्फ पिघलने से नए समुद्री मार्ग के खुलने की भी भविष्य में संभावना है. सबसे अहम बात यह है कि 2023 में प्रकाशित एक जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक अमेरिका की ओर से खास माने गए 50 खनिजों में से 37 ग्रीनलैंड में मध्यम या उच्च मात्रा में पाए जा सकते हैं. हालांकि इस समय ग्रीनलैंड में इनके उत्पादन में चीन प्रभुत्व है.
ग्रीनलैंड की जनसंख्या महज 56 हजार है और यहां की जीडीपी 3.3 बिलियन डॉलर है. ग्रीनलैंड के शामिल होने से समुद्री व्यापार पर अमेरिकी प्रभुत्व स्थापित हो जाएगा और आर्कटिक में नए व्यापार मार्गों पर भी बढ़त हासिल हो जाएगी.
ग्रीन लैंड में दुनिया का 7 फीसदी फ्रेश वॉटर
खनिजों ही ग्रीनलैंड फ्रेश पानी के लिए भी खास है. ग्रीनलैंड द्वीप लगभग चौथाई हिस्सा बर्फ की चादर से ढका है. जिसके अंदर दुनिया के 7 फीसद मीठे पानी का भंडार है. अगर ट्रंप ग्रीनलैंड को हासिल करने में कामयाब रहते हैं, तो रणनीतिक लिहाज से अमेरिका काफी मजबूत हो सकता है और भविष्य के कई खतरों से अमेरिका बचाव किया जा सकता है.
क्यों खास है ग्रीनलैंड, जिस पर है ट्रंप की नजर?
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,