दुनियां – Syria Crisis: सालों बाद दमिश्क पहुंचे अबू मोहम्मद अल-जोलानी, धरती पर टेका माथा, वीडियो वायरल – #INA

सीरिया में तख्तापलट हो गया है. विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने रविवार को घोषणा की कि उसने पूरे सीरिया पर कब्जा कर लिया है. करीब 13 साल से चल रहे गृहयुद्ध में विद्रोहियों ने आखिरकार सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने सीरियाई सेना को हथियार डालने का निर्देश भी दिया. इस बीच कई सालों के बाद विद्रोही समूह के शीर्ष कमांडर और HTS के प्रमुख अबू मोहम्मद अल-जोलानी ने सीरिया में कदम रखा. बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल किए जाने के कुछ ही देर बाद अबू जोलानी राजधानी दमिश्क पहुंचे.
विद्रोहियों ने अपने टेलीग्राम चैनल पर अबू मोहम्मद अल-जोलानी के सीरिया पहुंचने का एक वीडियो शेयर किया. इसमें जोलानी कई सालों के बाद दमिश्क पहुंचकर धरती पर माथा टेकटे नजर आए. जोलानी एक खेत में घुटनों के बल बैठकर सीरिया की धरती को नमन करते नजर आए. विद्रोहियों ने उन्हें अहमद अल-शरा नाम से पहचाना. वहीं, जोलानी का असली नाम अहमद अल-शरा है. अबू मोहम्मद अल-जोलानी के नेतृत्व में ही विद्रोहियों ने सीरिया पर कब्जा किया था.
जोलानी का मकसद सीरिया पर कब्जा
अबू मोहम्मद अल-जोलानी का जन्म 1982 में सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुआ था. उसकी परवरिश दमिश्क के रिहायशी इलाके माजेह में हुई. वह 2008 में अल-कायदा में शामिल हो गया और इराक में रहने लगा. 2016 में जोलानी ने अल-कायदा से अलग होने का ऐलान किया. फिर उसने अपने समूह का नाम बदलकर जबात फतह अल-शाम और बाद में हयात तहरीर अल-शाम (HTS) कर लिया.

القائد أحمد الشرع يسجد لله شكرا فور وصوله دمشق#القيادة_العامة pic.twitter.com/8jfZxhita6
— Nedaa Post نداء بوست (@NEDAAPOST) December 8, 2024

अल-कायदा से अलग अपना संगठन बनाने का जोलानी का मकसद सीरिया पर कब्जा करना था. कहा जाता है कि वह सिर्फ इसलिए विद्रोही बना क्योंकि उसके दादा को निर्वासित घोषित कर दिया गया था. उसे कई सालों तक गुमनामी की जिंदगी जीनी पड़ी. यही वजह है कि जब उसने कई सालों बाद सीरिया में कदम रखा तो यहां की धरती पर माथा टेका.
अमेरिकी जेल में भी रह चुका है जोलानी
जोलानी का नाम 2001 में अमेरिका में हुए 9/11 हमलों में भी आया था. जिसके चलते उसे 2005 में मोसुल में गिरफ्तार कर अमेरिकी जेल में रखा गया था. सीरिया अब पूरी तरह से विद्रोहियों के कब्जे में है. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं. अब यहां की पूरी सत्ता विद्रोही संगठन एचटीएस के पास है.
ये भी पढ़ें- Syria Live Updates: बशर अल-असद और उनका परिवार मॉस्को में हैं: रूसी समाचार एजेंसी
एचटीएस का नेतृत्व इस समय अबू मोहम्मद अल-जोलानी कर रहा है, जिसे काफी कट्टरपंथी माना जाता है. पश्चिमी देश एचटीएस को आतंकी संगठन मानते हैं. यहां तक ​​कि अमेरिका ने भी जोलानी पर करोड़ों रुपए का इनाम रखा है. माना जा रहा है कि अब अबू मोहम्मद अल-जोलानी ही सीरिया की कमान संभालेगा.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science