दुनियां – ‘इसे माफ नहीं किया जा सकता’, बांग्लादेश में रात के अंधेरे में हिंदू मंदिर में लगाई आग – #INA

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ लगातार हिंसा देखने को मिल रही है. हर रोज अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है. एक बार फिर बांग्लादेश की राजधानी ढाका के नमहट्टा इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर पर हमले का मामला सामने आया है. यहां शक्रवार देर रात मंदिर में आग लगा दी गई. जिसके कारण लक्ष्मी-नारायण की मूर्ति और अन्य धार्मिक वस्त्र पूरी तरह जलकर खाक हो गए. इस पूरे मामले की बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने निंदा की है, उन्हाेंने कहा कि इस घटना को माफ नहीं किया जा सकता है.
बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि बांग्लादेश में नामहट्टा इलाके के इस्कॉन मंदिर पर की गई आगजनी मैं कड़ी निंदा करता हूं. इस आगजनी में श्री लक्ष्मी नारायण के विग्रह और मंदिर की वस्तुएं नष्ट हो गईं. उन्होंने कहा कि यह किसी पूजा स्थल के प्रति घृणा का कृत्य है. इस तरह की घटना को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जा सकता है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके साथ ही अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.
Strongly condemn the horrific arson attack on the #ISKCON Namhatta Centre in Dhaka, Bangladesh, which destroyed the Deities of Sri Sri Laxmi Narayan and sacred temple items. This is an unforgivable act of hatred against a place of worship. Immediate action must be taken to bring pic.twitter.com/DXtetKnmBZ
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) December 7, 2024
अल्पसंख्यक समुदाय को बनाया जा रहा निशाना
शेख हसीना के सत्ता से जाने के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक मंदिरों और अल्पसंख्यक समुदाय को लगातार टारगेट किया जा रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि उपद्रवी न केवल अल्पसंख्यक हिंदुओं के घरों में बल्कि प्रतिष्ठानों में भी आग लगा दे रहे हैं.
इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने घटना पर जताया दुख
इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, श्री लक्ष्मी-नारायण की मूर्ति और मंदिर की सभी वस्तुएं पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं. यह हमला बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को दर्शाता है. उन्होंने भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link