WOW: सिर्फ खिचड़ी-दलिया नहीं, आगंनबाड़ी केंद्रों में इतनी सारी चीजें मिलती हैं FREE #INA
भारत सरकार देश के हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है. सरकार देश की महिलाओं और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी जरूरतों का भी पूरा ख्याल रखती है. इसके लिए सरकार आगंनवाड़ी की योजना चलाती है. आंगनवाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों को बहुत सारी चीजें फ्री में मिलती है. इन चीजों से बच्चों के भरणपोषण में काफी मदद मिलती है. इतना ही नहीं, स्वास्थय के नजरिए से भी आंगनबाड़ी काफी मददगार है.
न्यूजनेशन आपको बताने वाला है कि बच्चों की वह कौन-कौन सी जरुरी चीजें हैं, जो आंगनबाड़ी में आपको बिल्कुल मुफ्त मिलती है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Syria Conflict: सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे; इस्राइल की इस वजह से बढ़ी चिंता
इतनी सारी चीजें मिलती हैं फ्री
बच्चों के पोषण और शिक्षा के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र उनके स्वास्थ्य से जुड़ी चीजें मुहैया कराता है. आंगनबाड़ी में बच्चों को पोषण आहार यानी सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशयन भी दिया जाता है. छह माह से लेकर छह साल तक की उम्र के बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाता है. इसमें खिचड़ी, दलिया, चावल-दाल, दूध सहित अन्य कई चीजें शामिल होती हैं. इसके अलावा, बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर उन्हें विभिन्न गंभीर बीमारियों से बचने के लिए टीके भी लगवाए जाते हैं, जो बिल्कुल फ्री होते हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘राम विवाह पर हुई पत्थरबाजी, लाठी-डंडों से बारातियों को मारा’ बिहार में हुई जमकर हिंसा; जानें क्या बोले स्थानीय
आगंनबाड़ी में बच्चों में फ्री में प्राथमिक शिक्षा दी जाती है. इसमें तीन साल से लेकर छह साल की उम्र तक के बच्चे शामिल होते हैं. बच्चों का फ्री हेल्थचेकअप भी किया जाता है. उन्हें फ्री में विटामिन सप्लीमेंट भी दिए जाते हैं.
देश भर में 14 लाख से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र
बता दें, बच्चों को कुपोषण और भूख से बचाने के लिए भारत सरकार ने 1975 में आंगनबाड़ी केंद्र शुरू किए थे. आज करीब हर प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्र हैं. देश में 14 लाख से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र हैं. एक केंद्र में 25 कार्यतकर्ता होते हैं. उनके लिए एक आगंनबाड़ी पर्यवेक्षक तैनात किया जाता है. इनकी जिम्मेदारी होती है कि हर चीज ढंग से चले.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘राम विवाह पर हुई पत्थरबाजी, लाठी-डंडों से बारातियों को मारा’ बिहार में हुई जमकर हिंसा; जानें क्या बोले स्थानीय
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.