Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने Live मैच में मिचेल स्टार्क को दे दी ये नसीहत, शरमा गया कंगारू गेंदबाज #INA

Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से बैकफूट पर ढकेल दिया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए दूसरी पारी में 172 रन बनाए लिए हैं. भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 104 रन बनाए. इस तरह भारत ने पर्थ टेस्ट में 218 रनों की लीड ले ली है. यशस्वी 90 और राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं. 

90 रन पर नाबाद हैं यशस्वी जयसवाल

टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग करने आए. यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हालत खराब कर दी है. इन दोनों ओपनर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कभी भी अपने पर हावी नहीं होने दिया. राहुल ने 153 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. यशस्वी ने 193 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए. यशस्वी ने इस पारी में 7 चौके 2 छक्के लगाए. यह ऑस्ट्रेलिया की सरमजी पर भारत का दूसरा सबसे बड़ी साझेदारी है.

जायसवाल ने स्टार्क से गेंदों की गति को लेकर दिया जवाब

भारत की इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के चेहरे पर चिंता साफतौर पर देखने को मिल रही थी, जिसमें स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजों का ध्यान भंग करने की भी कोशिश की, जिसका यशस्वी जायसवाल ने मुंहतोड़ जवाब दिया. दरअसल भारतीय टीम की दूसरी पारी के 47वें ओवर की पहली गेंद पर जायसवाल ने स्क्वायर लेग पर बेहतरीन छक्का लगा दिया, जिसे देख स्टार्क हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने अगली गेंद बाउंसर फेंकी जिसे जायसवाल ने छोड़ दिया.

वहीं उसके बाद यशस्वी जायसवाल ने ओवर की चौथी गेंद को आसानी से खेला जो सीधे वापस स्टार्क के पास गई. इसके बाद स्टार्क ने जायसवाल की तरफ घूरकर देखा, जिसपर उन्हें तुरंत जवाब भी मिल गया और जायसवाल ने स्टार्क की गेंद की गति को लेकर कहा कि it’s too slow, इस पर स्टार्क मुस्कुराकर वापस फिर से गेंद फेंकने के लिए चले गए.

यह भी पढ़ें:  Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल और लाबुशेन के बीच जमकर हुई नोकझोंक, डर के मारे आगे नहीं बढ़ा ऑस्ट्रेलियाई, देखें Video

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: केएल राहुल-पंत और अय्यर को भूल जाते अगर ऑक्शन में उतरता 22 साल का ये भारतीय खिलाड़ी, जड़ चुका है 2 शतक



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News