Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल के निशाने पर है ऐसा रिकॉर्ड, जिसके लिए पूरी दुनिया करेगी सलाम #INA

Yashasvi Jaiswal: भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार बल्लेबाजी से इस वक्त क्रिकेट की दुनिया में अपना लोहा मनवा रहे हैं. पर्थ टेस्ट में उन्होंने शतक लगाकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की लाजवाब शुरुआत की है. अब उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड दर्ज है. 263 रन बनाने के साथ ही यशस्वी टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

सचिन तेंदुलकर का तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड

जब भी किसी रिकॉर्ड की बात होती है, तो सचिन तेंदुलकर का जिक्र जरूर होता है. यशस्वी जायसवाल के पास दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका है. फिलहाल यशस्वी ने साल 2024 में खेली गई 23 पारिीयों में 58.18 के औसत से 1280 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से बल्ले से 3 शतक और 7 अर्धशतक भी आए हैं.

वह इस साल भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. अब यदि यशस्वी 263 रन और बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे. तेंदुलकर ने 2010 में 1562 रन बनाए थे, जो एक साल में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन थे. लेकिन, यशस्वी के पास तेंदुलकर के उस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है.

यहां देखें एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट:-

सचिन तेंदुलकर – 1562 रन (साल 2010)

वीरेंद्र सहवाग – 1462 रन (साल 2008)

वीरेंद्र सहवाग – 1422 रन (साल 2010)

सुनील गावस्कर – 1407 रन (साल 1979)

सचिन तेंदुलकर – 1392 रन (साल 2002)

गुंडप्पा विश्वनाथ – 1388 रन (साल 1979)

राहुल द्रविड़ – 1357 रन (साल 2002)

विराट कोहली – 1322 रन (साल 2018)

सुनील गावस्कर – 1310 रन (साल 1983)

यशस्वी जायसवाल – 1280 रन (साल 2024)

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दिसंबर में होने हैं 3 टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर सभी की नजरें हैं. यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में 161 रन की शतकीय पारी खेली थी. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा.

तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन गाबा में, चौथा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. हालांकि, आखिरी टेस्ट 3 से 7 जनवरी यानी अगले साल खेला जाएगा. ऐसे में आप देख सकते हैं कि यशस्वी के पास सचिन से आगे निकलने के लिए 3 टेस्ट की 6 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने दिया धोखा, 2 करोड़ में खरीदे इस खिलाड़ी को बनाएगी कप्तान


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science