Year Ender 2024: सलमान के घर पर फायरिंग, पूनम पांडे की मौत, इस साल हुए इन विवादों ने मचाया तहलका #INA

Year Ender 2024: साल 2024 खत्म होने वाला है. यह साल कुछ लोगों के लिए बहुत शानदार रहा, तो कुछ के लिए यह मुश्किलों से भरा रहा. फिल्म इंडस्टी में भी स्टार्स के बीच इसी तरह का प्रभाव देखने को मिला. कुछ विवादों में फंसे, ,किसी के घर में गोली चली, तो किसी की झूठी मरने की खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. तो चलिए जानते हैं, इस साल र्खियों में रहे सितारें और उनके विवादों के बारे में….

1. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल की सुबह दो शूटर्स ने 5 राउंड फायरिंग की थी. जहां एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगी, वहीं एक गोली सलमान के घर पर लगे नेट को चीरती हुई सीधा उनके घर के अंदर, ड्राइंग रूम की दीवार पर लगी. इस घटना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मच गया था. वहीं, इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई  गैंग ने ली थी. 

2. रवीना टंडन पर हुआ हमला

इस साल एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी विवादों में फंस गई थी. दरअसल,  महिलाओं के एक समूह ने दावा किया था कि एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर ने तीन महिलाओं के साथ मारपीट की, जिनमें कथित तौर पर एक बुज़ुर्ग महिला भी शामिल थी. एक चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस पर ये महिलाएं हमला कर रही थीं. हालांकि सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ कि एक्ट्रेस पर लगे आरोप गलत हैं. 

3. पूनम पांडे की मौत की खबर

सोशल मीडिया पर इस साल कि शुरुआत में 2 फरवरी को खबर आई कि एक्ट्रेस मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) का निधन सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गया. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया. लेकिन अगले ही तब एक्ट्रेस के जिंदा होने कि खबर आई तो तहलका मच गया. एक्ट्रेस ने सर्वाइकल कैंसर  बात की. इस वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया गया.

4. अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार 

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस के बीच गिरफ्तार कर लिए गए. दरअसल,  हैदराबाद में फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान एक्टर की मौजूदगी में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महीला की मौत हो गई थी. वहीं, मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता यानी की बीएनएस की धारा 105 और 118(1) के तहत केस दर्ज किया गया. एक्टर को 14 दिन की जेल की सजा सुनाई गई. लेकिन 1 घंटे के अंदर ही केस वापस ले लिया गया और उन्हें जमानत दे दी गई. 

5. धनुष और नयनतारा के बीच विवाद

साउथ फिल्म स्टार्स धनुष (Dhanush) और नयनतारा (Nayanthara) के बीच भी कानूनी लड़ाई इस साल देखने को मिली. दरअसल, धनुष ने नयनतारा पर बिना परमीशन के उनकी फिल्म नानुम राउडी धान (Naanum Rowdy Dhaan, 2015) के फुटेज को अपनी डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और मुकदमा दायर किया. इसके बाद नयनतारा ने धनुष पर सहमति न देने का आरोप लगाया. इन विवाद की चर्चा खूब हुई. 

nd

ये भी पढ़ें- सर्दी में बिकनी पहन पूल में उतरीं ये हसीना, Hot फोटोज देख फैंस हो रहे मदहोश



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science