Sports – UP वालों पर फिर मेहरबान हुई योगी सरकार, लाखों लोगों को बिजली बिल से मिली मुक्ति! जश्न का माहौल #INA
Free Electricity Yojna : नए साल से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. जी हां पहले ही सरकार ने पात्र लोगों को बिजली बिल से पूरी तरह छूट दे दी है. लगातार लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जा रही है. आपको बता दें कि प्रदेश भर से फ्री बिजली के लिए किसानों को चिंहित किया जाएगा. जनवरी 2025 से पहले हर जिले से किसानों की सूची सरकार ने मांगी. आपको बता दें कि बिल का भुगतान कर योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण कराने के बाद किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए 140 यूनिट प्रति किलोवाट प्रतिमाह बिजली मुफ्त देने की घोषणा की गई है. आपको बता दें कि प्रत्येक जिले से लाखों किसानों को योजना में शामिल करने का उद्देश्य सरकार का है. आइये जानते हैं योजना के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन…
यह भी पढ़ें : कट गया क्लेश! अब नहीं देना टोल टैक्स, सरकार ने कर दिया खास इंतजाम, जश्न का माहौल
इतनी बिजली मिलेगी फ्री
किसानों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने के लिए विभाग ने पंजीकरण की कार्रवाई तेज की है. यही नहीं विभागीय अधिकारियों से प्रत्येक जिले के लाभार्थियों की सूची भी लखनऊ देने की बात कही गई है. दूसरी ओर विभाग बिजली चोरी कर फसलों की सिंचाई करने वालों को चिह्नित कर उन्हें कनेक्शन देने की मुहिम भी चलाएगा, इससे किसान बिजली चोरी के बजाए मुफ्त बिजली योजना का लाभ ले सकेंगे. यही नहीं हाल ही में सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना भी लॅान्च की है. जिसमें बकायेदार एक साथ बिल जमा करके योजना का लाभ पा सकते हैं. आपको बता दें कि फ्री बिजली योजना का लाभ एक अप्रैल 2023 के बाद से किसानों को एक किलोवाट कनेक्शन पर फसलों की सिंचाई के लिए 140 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. पंजीकरण कराने के लिए किसानों को घर के कनेक्शन का बिजली बिल व आधार नंबर देना होगा.
ये है आवेदन का तरीका
यदि आप भी किसान हैं साथ ही फ्री बिजली योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो घर के कनेक्शन का बिजली बिल व आधार नंबर लेकर निकटवर्ती बिजली घर पहुंचे. साथ ही संबंधित जेई से मिलकर अपने पंजीकरण के लिए फॅार्म प्राप्त करें. यही नहीं यूपीपीसीएल की साइट पर जाकर ऑनलाइन भी फ्री बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसके अलावा आपको बता दें कि बिजली चोरी को लेकर भी सरकार सख्त हो गई है. विभागीय अधिकारियों को बिजली चोरी करने वालों के कनेक्शन काटने के लिए कहा गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/yogi-government-again-showed-kindness-to-the-people-of-up-lakhs-of-people-got-relief-from-electricity-bills-celebration-atmosphere-8415922