देश – किसानों के लिए योगी सरकार ने कर दिया बड़ा एलान, फ्री में मिलेगा सिंचाई का सामान! ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ #INA

PMKSY: केंद्र और राज्य सरकारें किसानों कृषि के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का नाम भी शामिल है. यूपी में घटते भूजलस्तर के चलते कृषि लागत पर इसका भारी असर पड़ रहा है. जिसके चलते किसानों की आमदनी में भी कमी आई है. लेकिन योगी सरकार ने राज्य के किसानों के लिए ऐसी योजना का ऐलान किया है, जिससे खेती किसानी में पानी की खपत को कम किया जा सकते हैं.

जिससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी. यही नहीं इससे भूजलस्तर को भी कम होने से बचाया जा सकेगा. दरअसल, योगी सरकार ने ड्रिप, स्प्रिंकलर के जरिए फव्वारा सिंचाई पद्धति को पर जोर देना शुरू कर दिया है. किसानों को प्रेरित करने के लिए सरकार ने किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ (Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana) शुरू की है. जिसके तहत सरकार किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर और पोर्टेबल सिस्टम की खरीद पर अनुदान देगी.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर से आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, हरियाणा में बढ़ाई गई सुरक्षा

बता दें कि योगी सरकार ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीकों जैसे उचित तकनीकी हस्तक्षेपों को बढ़ावा देकर कृषि जल उपयोग दक्षता बढ़ाने और किसानों को पानी बचाने और संरक्षण तकनीकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है. ये योजना सूक्ष्म सिंचाई (Micro Irrigation) पर केंद्रित है जिसे केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है.

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने पहले आवेदन किया होगा. यानी किसान इस योजना के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर चयनित किए जाएंगे. इसके लिए विभाग ने किसानों से आवेदन पत्र मांगे हैं. इस योजना के लिए वे ही किसान पात्र होंगे जिनके पास अपनी जमीन व निजी सिंचाई सुविधा होगी. साथ ही आधार कार्ड, खतौनी और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी को भी आवेदन में देना होगा.

ये भी पढ़ें: Weather Update: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में कांपने लगे लोग, 11 राज्यों में कोहरे का अलर्ट

75-90 फीसदी मिलेगी सब्सिडी

इस योजना का संचालन यूपी उद्यान विभाग की ओर से किया जा रहा है. जिसके तहत ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर और रेनगन, पोर्टेबल स्प्रिंकल आदि को खरीदने पर किसानों को 75 से 90 फीसदी का अनुदान दिया जाएगा. इसके सिंचाई करने से पानी की बचत होगी. साथ ही सिंचाई की लागत भी कम होगी. इससे कृषि लागत कम होगी और पानी की भी बचत होगी.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा की इस गलती की वजह से डे-नाइट टेस्ट हारा भारत, गंवा दी सीरीज में बढ़त

किस सिंचाई सिस्टम पर कितनी मिलेगी छूट

किसानों को ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम के सेटर पर लघु और सीमांत किसानों को 90 फीसदी, सामान्य किसान (2 हेक्टेयर से अधिक जोत) वालों को 80 प्रतिशत की छूट यानी अनुदान मिलेगा. जबकि पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम और रेनगन पर लघु और सीमांत किसान को 75 प्रतिशत और सामान्य किसान को 65 फीसदी का अनुदान मिलेगा. कृषि उपकरण की खरीद के बाद अनुदान की राशि उनके खातों में पहुंच जाएगी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News