Tach – WhatsApp पर आप भी यूज करते हैं View Once फीचर? नहीं है सेफ, जान लीजिए इसे बायपास करने का तरीका | Hindi news, tech news
Agency:News18Hindi
Last Updated:
WhatsApp के वन्स व्यू वाले फीचर में खामी है, जो एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स को मुश्किल में डाल सकती है. व्यू वन्स फीचर के साथ शेयर की गई फोटोज, रिसीवर के देखे जाने के बाद भी गायब नहीं होती हैं. आप उसे दोबारा द…और पढ़ें
नई दिल्ली. इसमें कोई शक नहीं है कि WhatsApp, लाखों लोगों के लिए एक साथी की तरह है. क्योंकि ये आपको सिर्फ पर्सनल चैट के लिए कनेक्ट नहीं करता, बल्कि ये आपके काम में भी मददगार है. ये आपको ऑफिस से भी उतना ही कनेक्टेड रखता है. वॉट्सएप भी इस बात का ख्याल रखता है कि उसके यूजर्स का एक्सीरिएंस बेहतर हो और इसके लिए वो लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है. ऐसा ही एक फीचर है व्यू वन्स (View Once) फीचर, जिसका इस्तेमाल करके, कोई व्यक्ति किसी दूसरे वॉट्सएप यूजर को फोटो सेंड कर सकता है और यूजर के फोटो देखने के साथ ही वह फोटो गायब हो जाती है. यानी व्यूअर, व्यू वन्स वाले फोटो को ना तो दोबारा देख सकता है, ना सेव कर सकता है और ना ही उसका स्क्रीनशॉट ले सकता है. इसे एक सेफ फीचर माना जाता है. लेकिन ये इतना भी सेफ नहीं है. इस फीचर में भी खामी है.
वॉट्सएप के व्यू वन्स फीचर (View Once) में एक भयंकर खामी पाई गई है जो यूजर की निजता को खतरे में डाल सकती है. दरअसल, पता चला है कि देखे जाने के बाद भी व्यू वन्स फीचर से भेजी गई फोटो गायब होने के बजाय, शेयर किए गए मीडिया को रिसीव करने वाला कभी भी एक्सेस कर सकता है. यह ध्यान देने लायक बात ये है कि यह खामी केवल iPhone पर ही काम कर रही है. इस बात को आसान भाषा में आप अगर आप समझें तो iPhone यूजर आपके व्यू वन्स वाली फोटो को एक बार नहीं, बल्कि बार-बार एक्सेस कर सकता है. यहां जानिये कैसे:
यूजर्स, किस तरह से व्यू वन्स फीचर को बायपास कर सकते हैं:
iPhone यूजर्स, व्यू वन्स मीडिया को बाद में कैसे एक्सेस कर सकते हैं, यहां जानिये.
1. WhatsApp खोलें और सेटिंग्स > स्टोरेज और डेटा पर जाएं.
2. स्टोरेज मैनेज पर टैप करें.
3. आपको व्यू वन्स मीडिया भेजने वाले कॉन्टैक्ट को सर्च के लिए नीचे स्क्रॉल करना होगा.
4. उनके नाम पर टैप करें, सॉर्ट बाय चुनें और सबसे नया सबसे पहले चुनें.
5. व्यू वन्स मीडिया लिस्ट में तस्वीर दिखाई देगी, जिसे फिर से एक्सेस किया जा सकता है.
New Delhi,Delhi
January 25, 2025, 18:00 IST
जितना सोचते हैं, उतना सेफ भी नहीं WhatsApp का View Once फीचर, जानें क्यों
Source link