Sports – Best Laptop For Coding And Programming की खूबियां देख हो जाएंगे हैरान, स्मूथ प्रोसेसिंग के साथ मिलेगा शानदार परफॉर्मेंस #INA

Best Laptop For Coding And Programming: समय के साथ अब हमारे आस-पास के गैजेट भी अपडेट हो रहे है. अगर हम लैपटॉप की ही बात करें तो अब तक इसमें कई ऐसे परिवर्तन हो चुके है, जिसके बाद इनसे आप कई प्रकार के काम कर सकते है. यहां हम आपको कोडिंग और प्रोग्रामिंग के फीचर से लैस लैपटॉप के बारे में बता रहे है. इन लैपटॉप्स का उपयोग ज्यादातर प्रोफेशनल वर्क करने वाले लोग करते है. ऐसे में अगर आप भी प्रोग्रामर हो या फिर कोडर है, तो आप यहां दिए गए लैपटॉप्स में से कोई एक अपने लिए चुन सकते है. 

क्योंकि कोडिंग और प्रोग्रामिंग जैसे काम  करने के लिए आपको स्मूथ प्रोसेसिंग वाले लैपटॉप चाहिए होते है. ऐसे में हमने यहां इस आर्टिकल में आपके लिए कमाल के फीचर्स वाले लैपटॉप लेकर आए है. लैपटॉप में मिलने वाले इन फीचर्स के साथ कोडिंग और प्रोग्रामिंग और भी आसान हो जाते हैं. यहां दिए गए सभी लैपटॉप को आप Amazon Top Deals में मिलने वाले डिस्काउंट के बाद कम कीमत में ऑर्डर कर सकते है. इन लैपटॉप्स में आपको हाई परफोर्मेंस के साथ मल्टीटास्किंग का एक्सपीरिएंस मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: Amazon Sale Today में एकदम से सस्ता हो गया Best Skullcandy Headphones, 77% ऑफ में अभी लाएं घर

Best Laptop For Coding And Programming में क्या होता है खास?

इस आर्टिकल में हमने ऐप्पल, एचपी, एसर और कंपनी के लैपटॉप्स को शामिल किया हैं. इनमें आपको मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ कई खास फीचर मिल जाते है. इन सभी लैपटॉप आपको शॉर्प और बड़ी क्षमता वाले SSD, बढ़िया गुणवत्ता वाले प्रोसेसर, भारी रैम और बढ़िया स्पीड मिल जाती है. ये लैपटॉप स्लीक और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ आते है. जिससे इनको आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते है. इनमें आप कोडिंग और प्रोग्रामिंग जैसे बड़े काम आराम से कर सकते है. इसमें आपको बेहतर रिज़ॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल जाती है. 

नाम कीमत 
Apple MacBook Air Laptop 56,990 Rs
HP 15 Core i5 13th Gen Laptop 54,990 Rs
Acer Aspire Lite Laptop 34,990 Rs
Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop 66,190 Rs 
HP 15s Laptop Price 50,990 Rs

 

1. Apple MacBook Air Laptop

ऐप्पल कंपनी के खास M1 चिपसेट के साथ आने वाले इस लैपटॉप में आपको 13.3 इंच का रेटिना डिस्प्ले मिल रहा है. स्पेस ग्रे कलर का यह लैपटॉप 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्सन के साथ आ रहा है. इसमें आपको बैकलिट कीबोर्ड मिल रहा है, जिससे आप अंधेरे में भी आराम से काम कर सकते है.

Apple MacBook Air Laptop

यहां देखें

लैपटॉप में आपको वीडियो कॉल या मीटिंग के लिए फेसटाइम HD कैमरा मिल रहा है. इस Top Programming Laptop In India में आप एक साथ कई काम कर सकते है. यह लैपटॉप मैकओएस 10.14 मोजावे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. लैपटॉप में आपको 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है. यह लैपटॉप टच आईडी जैसे कई फीचर्स लैस है. इसमें आप प्रोफेशनल क्वालिटी एडिटिंग से लेकर एक्शन-पैक्ड गेमिंग सब कुछ आसानी से कर सकते है. Apple MacBook Air Laptop Price: 56,990 Rs

2. HP 15 Core i5 13th Gen Laptop

इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस लैपटॉप में आपको 13th जनरेशन देखने को मिल रहा है. एडवांस फीचर वाले इस Best Coding Laptop में आपको पावरफुल पफॉर्मेंस मिल जाती है. कंपनी इसमें आपको 16 रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन दे रही है. लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. सिल्वर कलर का यह लैपटॉप बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है.

HP 15 Core i5 13th Gen Laptop

यहां देखें

जिससे इसको आप आराम से कम रोशनी में भी यूज कर सकते है. यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला यह लैपटॉप हल्के डिजाइन और आधुनिक फीचर्स से लैस है. इसमें आपको इंटेल आइरिस Xᶱ ग्राफिक्स कार्ड मिल रहा है. लंबी बैटरी लाइफ वाले इस लैपटॉप में आपको कई कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते है. HP 15 Core i5 13th Gen Lapto Price: 54,990 Rs

3. Acer Aspire Lite Laptop

एएमडी राइज़ेन 5 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस लैपटॉप में आपको एएमडी रेडॉन ग्राफ़िक्स कार्ड मिल रहा है. इस Top Programming Laptop In India का उपयोग आप मल्टीटास्किंग के साथ ऑफिस वर्क और मनोरंजन के लिए कर सकते है. इस लैपटॉप को स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स की पहली पसंद माना जाता है.

Acer Aspire Lite Laptop 

यहां देखें

यह एक प्रीमियम पतला और हल्का लैपटॉप है. इसमें आपको 16 रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. लैपटॉप में कंपनी आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दे रही है. मेटल बॉडी के साथ आने वाला यह लैपटॉप स्टील ग्रे कलर में मिल रहा है. यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें कई फीचर दिए गए है. इस लैपटॉप का डिजाइन अल्ट्रा-स्लिम और नैरो स्लिम बेज़ेल्स वाला है. Acer Aspire Lite Laptop Price: 34,990 Rs 

यह भी पढ़ें: Best Camera For Vlogging से मिलेगी झक्कास फोटो और वीडियो, व्लॉगर्स और क्रिएटर्स के लिए है अल्टीमेट

4. Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop 

लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 13वीं जनरेशन वाला लैपटॉप हैं. इस Best Laptop For Coding And Programming में आपको 15 इंच का फुल एचडी IPS डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 300 निट्स पीक ब्राइटनेस और एंटी ग्लेयर स्क्रीन के साथ आता है. यह TUV लो ब्लू लाइट प्रमाणित हैं.

 Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop uSE

यहां देखें

इस लैपटॉप को आप पढ़ाई के साथ ऑफिस वर्क और गेमिंग के लिए यूज कर सकते है. इसमें आपको डॉल्बी एटमॉस साउंड सेटअप मिल रहा है. यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.  इस लैपटॉप में आपको 1080p वाला कैमरा मिल रहा है. लैपटॉप में आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 से आप वर्ड, एक्सेल और पावरप्वाइंट जैसे जरूरी गैजेट ऐप को डाउनलोड कर सकते है. इसमें आपको 16 जीबी रैम मेमोरी के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल जाता है. Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop  Price: 66,190 Rs 

5. HP 15s Laptop 

एचपी कंपनी का यह लैपटॉप एडवांस फिचर और पावरफुल पफॉर्मेंस के साथ आता है. इस Best Coding Laptop में आपको 12th जनरेशन के साथ इंटेल कोर i5 प्रोसेसर मिल रहा है. इसमें आपको 16 रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. यह लैपटॉप 15.6 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आ रहा हैं.

HP 15s Laptop 

यहां देखें

इसको आप अमेजन पर 52,990 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं. यह लैपटॉप एएमजी रेडियॉन ग्राफिक्स के साथ इंटीग्रेटेड है. इसमें आपको इनबिल्ट डुअल स्पीकर्स मिल जाता है. यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसे छात्र और प्रोफेशनल्स उपयोग कर सकते है. इसमें आपको कई कनेक्टिविटी फीचर मिल रहे हैं. HP 15s Laptop Price: 50,990 Rs

Best Laptop For Coding And Programming में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है। 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/gadgets/best-laptop-for-coding-and-programming-with-long-battery-life-picks-from-apple-hp-lenovo-acer-7665383

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News