म्योरपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम ट्रेलर की चपेट में आया स्कूटी सवार, चालक वाहन छोड़कर फरार

म्योरपुर थाना क्षेत्र के बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। घटना सीएचसी म्योरपुर के पास की है, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने 28 वर्षीय युवक सुनील कुमार ओयमा को टक्कर मार दी। घायल युवक को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी म्योरपुर ले जाया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसे रेफर कर दिया गया। इस दौरान युवक ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुनील स्कूटी से म्योरपुर बाजार की ओर जा रहा था। बोलेरो को ओवरटेक करने के प्रयास में वह सामने से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गया।

हादसे के बाद चालक हुआ फरार

हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वही युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रेलर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News