स्लिम बॉडी और बड़ा डिस्प्ले Best Apple Watch 2024 के लेटेस्ट मॉडल को यंगस्टर्स कर रहे सबसे ज्यादा पसंद #INA

Best Apple Watch 2024: आईफोन यूजर्स के लिए एप्पल वॉच सबसे अच्छा स्मार्ट वॉच होता है. दोस्तों के बीच इंप्रेशन जमाना हो या फिर लग्जरीयस वॉच कैरी करना है, एप्पल स्मार्टवॉच दोनों उद्देश्य के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आपको प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे और ये क्लासी डिजाइन में आते हैं. हालांकि टॉप वेरिएंट मॉडल होने की वजह से इनमें से बेस्ट वॉच ढूंढने में हमें काफी परेशानी होती है. मिड रेंज का सीरीज 10 वॉच लें या फिर एंट्री लेवल का वॉच SE हमें समझ नहीं आता. आपके इसी असमंजस को दूर करने के लिए यहां हमने 2015 से अब तक लॉन्च हुए सभी एप्पल स्मार्टवॉच में से टॉप 5 मॉडल को लिस्ट किया है और इनके फीचर्स की जानकारी दी है. 

फास्ट कंप्यूटिंग के लिए Best HP Laptop i5 हैं सूटेबल ऑप्शन

Best Apple Watch 2024: स्मार्टवॉच मार्केट में राज कर रहे हैं ये एप्पल वॉच

इस लिस्ट में आपको हाई एंड फीचर वाला अल्ट्रा 2 एप्पल स्मार्टवॉच भी मिलेगा. इन एप्पल स्मार्टवॉच का सॉफ्टवेयर बहुत अच्छा है. 4 स्टार रेटिंग के साथ आप इनकी क्वालिटी पर भरोसा कर सकते हैं. स्लीक डिजाइन, पावरफुल प्रोसेसर और वाइड रेंज सेंसर इन स्मार्टवॉच को ग्लोबल लेवल स्टार बनाता है. लंबे समय तक यूज करने के लिए आप ये Latest Apple Watch ले सकते हैं. मजबूत बिल्ड क्वालिटी की वजह से ये वैल्यू फॉर मनी हैं. बजट और जरूरत के हिसाब से इन स्मार्टवॉच को आप ऑर्डर कर सकते हैं. इनमें हेल्थ ट्रैकिंग फंक्शन है, जो बिल्कुल एक्यूरेट रीडिंग देता है. वॉच में आप आईफोन में आ रहे मैसेजेज को भी एक्सेस कर सकते हैं. 

Apple Watch SE (2nd Gen, 2023) Price: Rs 27,900
Apple Watch Series 10 Price: Rs 49,899
Apple Watch Series 10 Sport Band Price: Rs 46,900 Price: Rs 46,900
Apple Watch Ultra GPS Price: Rs 74,999
Apple Watch Series 9 Price: Rs 67,900

 

1. Apple Watch SE (2nd Gen, 2023)

यह एप्पल का SE सीरीज का वॉच है, जो सबसे पहले लॉन्च हुआ था. इस सीरीज में अपडेट्स के साथ कई जेनरेशन के वॉच आए हैं. 2nd जेनरेशन के इस वॉच की बात करें, तो इसमें एल्युमिनियम केस है. मिडनाइड स्पोर्ट्स बैंड के साथ यह आ रहा है. इसे बांधने से कलाईयों पर पसीना नहीं होगा. फिटनेस और स्लिप ट्रैकिंग इस Apple Smart Watch पर आप कर सकते हैं. 

Apple Watch SE (2nd Gen, 2023)

यहां देखें 

इसमें क्रैश डिटेक्शन फंक्शन दिया गया है, जो यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होता है. इस वॉच में आप अपना हर्ट रेट मॉनिटर कर सकते हैं. रेटिना डिस्प्ले पर क्रिस्टल क्लीयर इमेज क्वालिटी मिलेगी, जिससे आप आराम से समय देख सकेंगे. Apple Watch SE (2nd Gen, 2023) Price: Rs 27,900

2. Apple Watch Series 10

यह 10 सीरीज का एप्प्ल स्मार्टवॉच है, जो अपनी डिजाइन और बोल्ड बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद किया जाता है. अगर आपको स्पोर्टी लुक पसंद है, तो आप यह स्मार्टवॉच ले सकते हैं. इसमें GPS 46 mm फंक्शन है, जो मैप नेविगेशन का काम करता है. लोकेशन ट्रैक करने के लिए आप यह Latest Apple Watch यूज कर सकते हैं. जेट ब्लैक कलर का यह स्मार्टवॉच लड़कों को बेहद पसंद आता है. 

Apple Watch Series 10

यहां देखें 

इसकी केस एल्युमिनियम मटेरियल से बनी है. स्मार्टवॉच में इंक स्पोर्ट लूप दिया गया है. फिटनेस ट्रैकिंग के लिए आप यह स्मार्टवॉच यूज कर सकते हैं. रेटिना डिस्प्ले पर आपको बिल्कुल क्लीयरली समय दिखाई देगा. इसमें ECG ऐप है. Apple Watch Series 10 Price: Rs 49,899

3. Apple Watch Series 10 Sport Band 

मैट कलर स्मार्टवॉच का ट्रेंड इनदिनों खूब चल रहा है. जेन जी इस तरह का वॉच सबसे ज्यादा कैरी कर रहे हैं. अगर आप भी लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करते हैं और एप्पल स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं, जेट ब्लैक कलर का यह स्मार्टवॉच ले सकते हैं. इसमें आपको GPS 42 mm फंक्शन मिल रहा है. मैप नेविगेशन के लिए यह अच्छा Apple Smart Watch है. इसकी बॉडी केस एल्युमिनियम मटेरियल की है. ब्लैक स्पोर्ट बैंड इसे अच्छी मजबूती देता है. 

Apple Watch Series 10 Sport Band 

यहां देखें

ECG ऐप की मदद से इसे आप कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें फिटनेस ट्रैकिंग फंक्शन है, जो आपको फिजिकल एक्टिविटीज की जानकारी देता है. हेल्थ ट्रैकिंग के लिए आप यह स्मार्टवॉच ले सकते हैं. यह वाटर रेजिस्टेंट स्मार्टवॉच है, जो पानी की छींटे पड़ने से खराब नहीं होता है. Apple Watch Series 10 Sport Band Price: Rs 46,900

यह भी पढ़ें: Best 32 Inch Monitor In India झक्कास है इन मॉनिटर के फीचर्स, मिलती है हाई रिफ्रेश रेट वाली फुल एचडी डिस्प्ले

4. Apple Watch Ultra GPS 

एप्पल नाम सुनते ही आपको ऑरेंज कलर की बड़ी डिस्प्ले साइज वाली घड़ी की याद आती होगी. इस मॉडल का एप्पल स्मार्टवॉच आज भी सबसे ज्यादा बिकता है. मार्केट में इसके कॉपिड वॉच की भीड़ लगी रहती है. अगर आपके वॉच कलेक्शन में अब तक यह घड़ी शामिल नहीं हो पाई है, तो इस स्मार्टवॉच को ले सकते हैं. अल्ट्रा सीरीज के इस Best Apple Watch 2024 में जीपीएस प्लस सेलुलर 49 मिमी फंक्शन है. 

Apple Watch Ultra GPS 

यहां देखें 

यह रग्ड डिजाइन का स्मार्टवॉच है. इसमें टाइटेनियम केस है. एक्स्ट्रा लॉन्ग बैटरी लाइफ के लिए आप यह स्मार्टवॉच ले सकते हैं. इसमें एक्शन बटन है, जो इसे यूजर्स फ्रेंडली बनाता है. Apple Watch Ultra GPS Price: Rs 74,999

 5. Apple Watch Series 9

ग्रेफाइट कलर का यह वॉच इस लिस्ट का सबसे क्लासी डिजाइन का स्मार्टवॉच है. लग्जरीयस लुक पसंद करने वाले लोग इस स्मार्टवॉच को ले सकते हैं. इसमें  कई एडवांस फीचर्स हैं. मैप नेविगेशन के लिए इसमें जीपीएस और सेलुलर 41 मिमी फंक्शन दिया गया है. इसकी केस स्टेनलेस स्टील की बनी है. यह Latest Apple Watch मिडनाइट कलर के स्पोर्ट बैंड के साथ आता है, जिसमें आपको अच्छी ग्रीप मिलती है.

Apple Watch Series 9

यहां देखें  

वॉच की मदद से आप अपने फिटनेस की ट्रैकिंग कर सकते हैं. यह स्मार्टवॉच ऑक्सीजन लेवल और हर्ट रेट बताता है. दिन और समय देखने में परेशानी न हो, इसके लिए इसमें रेटिना डिस्प्ले दी गई है.  Apple Watch Series 9 Price: Rs 67,900

Best Apple Watch 2024 में अन्य विकल्प यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science