अब दिल्ली में 24 घंटे खाने-पीने का उठा सकेंगे लुत्फ, नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए सरकार का बड़ा फैसला #INA

दिल्ली में लेट नाइट घूमने वाले लोगों के लिए बड़ा कदम उठाया है. देश की राजधानी दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 24 घंटे होटल और रेस्टोरेंट खोलने की मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास एरोसिटी में फूड आउटेट्स और रेस्टोरेंट खोलने की मंजूरी दी है. 

दिल्ली सरकार को उम्मीद- राजस्व में होगा बढ़ावा

दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से दिल्ली के नाइटलाइफ में बढ़ोतरी होगी. राज्य की इकोनॉमी ग्रोथ को बढ़ावा मिल सकता है. सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि सरकार के इस 24*7 मॉडल से विजिटर एक्सपीरियंस के साथ-साथ सरकार के राजस्व को भी बढ़ावा मिलेगा.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिवाली से पहले ही दिल्ली में दम घोंट रही है हवा, आंखों में जलन की शिकायत, 300 के ऊपर

प्रदेश में 700 से अधिक प्रतिष्ठान 24 घंटे खुलते हैं

आतिशी सरकार के फैसले ने पर्यटन स्थल के रूप में दिल्ली को विकसित करने की संभावनाएं खोल दी हैं. लाइसेंस फीस की बदौलत राज्य सरकार को रेवन्यू भी मिलेगा. सरकार ने इससे पहले 111 दुकानों और कमर्शियल स्टोरों को 24 घंटें खोलने की अनुमति दी थी. प्रदेश में अब 700 से अधिक प्रतिष्ठान 24 घंटे काम कर रहे हैं. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी इसी प्रकार से पॉलिसी लागू होने वाली है. यहां फीस चुकाने के बाद होटल-रेस्टोरेंट रात भर खोल सकते हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Good News: उत्तर प्रदेश की महिलाओं में छाई खुशी की लहर, दिवाली पर योगी सरकार ने दिया यह तोहफा

राजस्व को बढ़ा रही दिल्ली सरकार

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक है. यहां पर्यटक भी भारी संख्या में आते-जाते हैं. इसी वजह से एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी का निर्माण किया गया है. आतिशी ने एयरोसिटी से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिससे राज्य के राजस्व बढ़ने की उम्मीद है. बता दें, दिल्ली सरकार ऐसे फैसलों से अपना राजस्व बढ़ा रही है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Bad News: दिवाली के दिन आई बुरी खबर, लाखों लोगों के राशन कार्ड रद्द करने जा रही है सरकार, नहीं मिलेगा राशन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science