एक चूक और चली गई छात्र की जान, हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चला रहा था मोबाइल, अचानक आ गई मौत #INA
भोपाल से लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके चलते एक बीबीए के छात्र की मौत हो गई. इस घटना ने सभी झकझोर कर रखत दिया है. वहीं सावधानी का सबक भी बन गया है. बताया जा रहा है कि यहां एक छात्र की हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठने के चलते ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. पूरा मामला हबीबगंज-इटारसी ट्रैक का है, जहां 20 साल के बीबीए छात्र मानराज तोमर की ट्रेन से कटने से जान चली गई.
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मानराज अपने दोस्त के साथ दानापानी इलाके के रेलवे ट्रैक पर बैठा था. दोनों दोस्त अलग-अलग पटरियों पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे. मानराज ने कानों में हेडफोन भी लगा रखा था. इस दौरान जिस ट्रैक पर वह बैठा था, वहां ट्रेन आ गई, लेकिन मोबाइल में इतना खो गये कि दोनों दोस्तों का ट्रेन पर ध्यान ही नहीं गया और मानराज ट्रेन की चपेट में आ गया.
जानकारी के मुताबिक मानराज शहर के एक प्राइवेट कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. उसको बॉडी बिल्डिंग और रील्स बनाने का शौक था. फ़िलहाल पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मानराज अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. ऐसे में उनके घर पर मातम पसर गया है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.