खबर फिली – Pushpa 2: अब होगा पुष्पा’राज’, 1 महीने पहले ही ‘पुष्पा 2’ के लिए लोगों ने किया ऐसा काम, मेकर्स हो जाएंगे मालामाल! – #iNA @INA

Pushpa 2 का कितना बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, यह तो अब बताने की जरूरत भी नहीं होगी. रिलीज से पहले ही जिस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया हो, वो रिलीज के बाद क्या करेगी अभी से अंदाजा लगाया जा सकता है. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. अब ‘पुष्पा 2’ ने अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर शेयर की. साथ ही बताया कि फिल्म का ‘बुक माय शो’ और ‘पेटीएम’ पर इंतजार किया जा रहा है. लोग इस फिल्म के इंटरेस्टेड सेक्शन पर जाकर क्लिक कर रहे हैं, ताकि ए़डवांस बुकिंग शुरू होते ही उन्हें नोटिफिकेशन मिल सके.

अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 का ट्रेलर अबतक आया नहीं है. नवंबर तक फिल्म का शूट खत्म हो जाएगा, जिसके बाद ही ट्रेलर आएगा. एक और गाने को लाने की प्लानिंग चल रही है. ऐसे में अभी एडवांस बुकिंग शुरू होने में वक्त लगेगा. सिर्फ साउथ ही नहीं पुष्पाराज का क्रेज नॉर्थ ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by PUSHPA THE RULE (@pushpatherule_movie)

‘पुष्पा 2’ के इंतजार में लोगों ने क्या किया?

Pushpa 2 को लेकर रिलीज से पहले ही तगड़ा बज बना हुआ है. पुष्पाराज का इंतजार कर रहे लोग इस फिल्म को देखने के लिए कितना एक्साइडेट हैं, यह पेटीएम और बुक माय शो से पता लगा है. पेटीएम पर 281.9 लाख लोग फिल्म देखने के लिए इंटरेस्टेड हैं. वहीं बुक माय शो में करीब 431.4 लाख लोगों ने इंटरेस्टेड वाले ऑप्शन पर क्लिक किया है, ताकी फिल्म की बुकिंग जब भी शुरू हो, तो उन्हें नोटिफिकेशन मिल जाए.

Paytm And Book My Show

‘बुक माय शो’ और ‘पेटीएम’

जनता की इस हाई एक्सपेक्टेशंस का ही नतीजा है कि फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग करने के लिए तैयार है. कुल मिलाकर 7 लाख लोगों ने टिकट में अबतक दिलचस्पी दिखाई है. वहीं किसी भी अपकमिंग इंडियन फिल्म से यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है, जो पुष्पा 2 के लिए लोगों का प्यार दिखाता है. यह आंकड़ा 23 अक्टूबर तक का है. फिल्म को रिलीज होने में 1 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में और लोग इससे जुड़ेंगे, जिससे यह क्लियर है कि फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग कर सकती है. हालांकि, पुष्पा 2 की राह इतनी भी आसान नहीं होगी, क्योंकि इसी दिन विकी कौशल की ‘छावा’ भी रिलीज होने वाली है. देखकर ऐसा लगता है कि विकी की फिल्म को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है. लेकिन क्लैश में एकतरफा नुकसान कभी नहीं होता, थोड़ा बहुत पुष्पा 2 के मेकर्स को भी होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science