खबर फिली – Ramayan Announcement: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ के ऐलान के साथ ही इस झूठ का पर्दाफाश हो गया – #iNA @INA

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रामायण’ का आखिरकार आधिकारिक ऐलान कर ही दिया गया. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. कभी स्टारकास्ट को लेकर तो कभी इसकी कहानी पर, लंबे वक्त से रणबीर की इस रामायण पर अलग-अलग तरह की अफवाहें चल रही थीं. हालांकि अब जाकर तमाम अफवाहों पर ब्रेक लगा है, जब मेकर्स ने ही फिल्म और इसकी रिलीज़ के वक्त का ऐलान कर दिया है.

लंबे वक्त तक ऐसी रिपोर्ट्स आती रहीं कि रणबीर कपूर की रामायण को नितेश तिवारी तीन पार्ट में बना रहे हैं. हर पार्ट की कहानी को लेकर भी रिपोर्ट्स में दावे किए गए. कहा गया कि रामायण का पहला पार्ट राम और सीता के इर्द गिर्द घूमेगा और रावण के सीता के अपहरण करने तक की कहानि दिखाई जाएगी. पार्ट 2 में कहानी का फोकस हनुमान पर रहेगा. इसके बाद पार्ट 3 आएगी, जिसमें सीता के अपहरण के बाद क्या क्या होगा, वो दिखाया जाएगा. यानी रावण की लंका को तीसरे पार्ट में जलाने की बात बताई जा रही थी.

झूठ का हुआ पर्दाफाश

मगर अब रामायण के मेकर्स ने तीन पार्ट वाली अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया है. निर्देशक नितेश तिवारी ने फिल्म का आधिकारिक ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया. इस पोस्ट में साफ लिखा है कि रामायण तीन नहीं बल्कि दो पार्ट में बनाई जाएगी. फिल्म को नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं और नितेश तिवारी के कंधे पर दोनों पार्ट के निर्देशन की जिम्मेदारी है.

View this post on Instagram

A post shared by Nitesh Tiwari (@niteshtiwari22)

कब रिलीज होगी रणबीर कपूर की रामायण?

इसके साथ ही इस बात का भी जवाब मिल गया कि जो रामायण बन रही है वो रिलीज़ कब होगी. पोस्ट में मेकर्स ने बताया है कि साल 2026 पर रामायण का पहला पार्ट और 2027 कि दिवाली पर फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज़ किया जाएगा.

रामायण की स्टार कास्ट

मेकर्स ने अभी सिर्फ फिल्म और इसकी रिलीज़ की तारीख के बारे में बताया है. पोस्टर पर किसी भी एक्टर का नाम नही हैं. हालांकि ये बात पहले ही मालूम पड़ गई है रणबीर ही राम का किरदार निभा रहे हैं. माता सीता का रोल साउथ एक्ट्रेस सई पल्लवी निभा रही हैं. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सनी देओल फिल्म में हनुमान बनेंगे. केजीएफ स्टार यश रावण का रोल निभाएंगे और टीवी एक्टर रवि दुबे इसमें लक्ष्मण बनेंगे.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science