खबर फिली – Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का दीवाना निकला ये हॉलीवुड एक्टर, सेट पर पहुंचा तो जेठालाल ने ली सेल्फी – #iNA @INA

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दीवाने सिर्फ अपने देश में ही नहीं हैं, बल्कि हॉलीवुड सितारे भी इस शो के बड़े फैन हैं. हाल ही में भारतीय मूल के अमेरिकन एक्टर कल पेन (Kal Pen) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर पहुंचे और गोकुलधाम वासियों से मुलाकात की. उन्होंने शो के तमाम कलाकारों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.

हॉलीवुड एक्टर कल पेन का असली नाम कलपेन सुरेश मोदी है. कल पेन हारोल्ड और कुमार फिल्म सीरीज़ से काफी फेमस हुए थे. कल पेन ने इंस्टाग्राम पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर काफी वक्त बिताया. उन्होंने कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वो शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी, एक्टर दिलीप जोशी, सुनैना फौजदार, मंदर चंद्वादकर, अंबिना रंजनकर, मुनमुन दत्ता, मोनाज मेववाला, श्याम पाठक किरण भट्ट, तन्मय वेकारिया और बलविंदर सिंह सुरी के साथ नज़र आ रहे हैं.

सेट की कई तस्वीरें शेयर की

पोस्ट के कैप्शन में कल पेन ने लिखा है, “कुछ नए दोस्तों के साथ गोकुलधाम सोसाइटी में एक अपार्टमेंट देख रहा हूं. असित कुमार मोदी जी और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फैमिली इस दौरे के लिए आपका शुक्रिया. कास्ट और क्रू बहुत प्यारी थी. उन्होंने मुझे सेट दिखाया.

View this post on Instagram

A post shared by Kal Penn (@kalpenn)

तारक मेहता…शो का रिकॉर्ड भी बताया

कल पेन ने ये भी बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज़ में से एक है (4 करोड़ लोग हर एपिसोड देखते हैं. उन्होंने दावा किया कि ये शो भारत का सबसे लंबा स्क्रिप्टेड शो है, इसके 4300 से ज्यादा एपिसोड टेलिकास्ट हो चुके हैं.

फिल्मी सेलेब्स ने किया रिएक्ट

हॉलीवुड एक्टर को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर देख कई बॉलीवुड सितारे खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लिखा, “क्रॉसओवर जिसकी मुझे जरूरत नहीं थी.” इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी लगाई. तब्बू ने भी रिएक्ट किया और लिख, “वेलकम.”


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science