खबर फिली – अल्लू अर्जुन ने Pushpa 2 से क्यों लिया ब्रेक? अब ये क्या शूट करने जा रहे? – #iNA @INA

Pushpa 2 की रिलीज डेट बदल दी गई है. पहले इसे 6 दिसंबर को आना था. अब इसे 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. अभी फिल्म का कुछ हिस्सा शूट होना भी बाकी है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का लास्ट पार्ट थोड़ा-सा शूट होगा. इसके अलावा ‘पुष्पा 2’ का डांस नंबर भी शूट होना है. इसके लिए श्रद्धा कपूर को लिया गया है. ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद उनकी उपस्थिति फिल्म को हिंदी पट्टी और मजबूत करेगी.

बहरहाल, अभी इस खबर का उद्देश्य कुछ और है. ‘पुष्पा 2’ की रिलीज में कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में फिल्म का शूट प्राथमिकता है, लेकिन अल्लू अर्जुन ने इससे एक दिन का ब्रेक लिया है. उन्होंने ऐसा एक ऐड शूट के लिए किया है.

कौन-सा ऐड शूट करने जा रहे अल्लू अर्जुन?

दरअसल अल्लू अर्जुन सिर्फ फिल्म पर नहीं, बल्कि इसके प्रमोशन पर भी ध्यान दे रहे हैं. इसलिए उन्होंने एक दिन का समय थम्सअप ऐड के लिए निकाला है. ये ‘पुष्पा 2’ के लिए एक प्रमोशनल ऐड होगा. इसे फिल्म के प्रमोशन कैंपेन के दौरान रिलीज किया जाएगा. शायद कोई प्रोफेशनल कमिटमेंट भी होगा, इसलिए भी अल्लू अर्जुन ने फिल्म पर इस कमर्शियल को तरजीह दी है.

कब शूट होगा श्रद्धा कपूर का गाना?

बहरहाल, कुछ दिन पहले खबर आई थी श्रद्धा कपूर का गाना भी अभी फिल्म के लिए शूट नहीं किया गया है. इसका शूट 4 नवंबर से शुरू होगा. इसलिए डायरेक्टर सुकुमार फिल्म के प्रमोशन से ज्यादा नहीं जुड़ेंगे. अल्लू अर्जुन ही अकेले इसकी कमान संभालेंगे. सुकुमार पहले आइटम सॉन्ग का पोस्ट प्रोडक्शन करेंगे. साथ-साथ फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर भी ध्यान देंगे. ये भी कहा जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ में एक स्टार एक्टर का वॉयसओवर होगा. इसी से ‘पुष्पा 3’ की नींव रखी जाएगी. ये एक्टर कौन होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है. सुकुमार की तलाश अभी जारी है.

खैर, ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फ़ासिल लीड रोल्स में हैं. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science