खबर फिली – जब इस एक्टर ने अमिताभ बच्चन को मार दिया था मुक्का, सालों बाद कही ये बात – #iNA @INA
बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक के तौर पर हमेशा अमिताभ बच्चन का नाम सामने आता है. उन्होंने साल 1969 में फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा था. हर कोई एक्टर एक बाद अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की इच्छा रखता है, हालांकि, काफी कम लोगों को इसका चांस मिल पाता है. हाल ही में अपनी दोबारा रिलीज हुई फिल्म लैला मजनू से लोगों के लिए फेम पाने वाले अविनाश तिवारी को ऐसा ही एक सुनहरा मौका मिला था. एक्टर ने मेगास्टार के साथ काम करने के दौरान अपनी शर्मिंदगी का किस्सा शेयर किया.
साल 2014 में टेलीविजन प्रोग्राम ‘युद्ध’ के दौरान अविनाश को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला था. अविनाश ने उस वक्त को याद करते हुए हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक सीन को शूट करने के दौरान उन्होंने मेगास्टार के सिर पर मार दिया था. इस बात के बारे में बात करते हुए बताया कि आज भी उन्हें इस बात की शर्मिंदगी होती है, हालांकि, बाद में अविनाश ने अमिताभ बच्चन से माफी मांग ली.
मेगास्टार के साथ एक्शन सीक्वेंस
अविनाश तिवारी ने स्क्रीन लाइव के साथ हुई बातचीत में साझा किया कि जब वो अमिताभ बच्चन से पहली बार मिले थे तो उन्हें एक्टर के साथ एक्शन सीक्वेंस करना था. हालांकि, इस सीन का एक्सपीरियंस अविनाश को नहीं था, जिसके चलते पूरा सीन खराब हो गया. घटना को बताते हुए एक्टर ने कहा कि एक सीन में मुझे अमिताभ बच्चन के हमले से बचना था और उसके बाद वापस से अमिताभ बच्चन तो मारना था.
अमिाभ ने समझाया शूटिंग का तरीका
अविनाश ने बताया कि जब मेरे मारने की बारी आई तो मेरा मुक्का सीधा अमिताभ बच्चन के सिर पर लगा, जिसके बाद से पूरे सेट पर सभी शांत हो गए. हालांकि, इसके बाद से अविनाश को काफी शर्मिंदगी भी महसूस हुई और आज भी होती है. उन्होंने तुरंत अमिताभ बच्चन से माफी मांगी. बाद में रिहर्सल के बाद सीन अच्छी तरह से शूट कर लिया गया. अमिताभ बच्चन ने अविनाश को शूटिंग के बारे में भी बताया.
Source link