खबर फिली – जिस फिल्म को कभी सलमान खान ने ठुकराया, आलिया भट्ट के हिस्से में आकर हुई डिब्बाबंद, तो चिल्ला-चिल्लाकर रोईं – #iNA @INA

Alia Bhatt इस वक्त डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनी हैं. वजह है उनकी वो फिल्में, जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिला है. अपने अभिनय से उन्होंने हर बार जनता का दिल जीता है. जल्द उनकी ‘जिगरा’ आने वाली है. इसके बाद उनके खाते में दो और फिल्में हैं, पहली- अल्फा और दूसरी- लव एंड वॉर. हालांकि, यह उनकी संजय लीला भंसाली के साथ पहली फिल्म नहीं है. इससे पहले वो ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी साथ काम कर चुकी हैं. इससे पहले उन्हें कोई दूसरी फिल्म ऑफर हुई थी, जिसके बंद होने के बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था.

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने कहा कि आलिया भट्ट को जब बताया गया था कि वो ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में गंगूबाई का रोल करने वाली हैं, तो उनका रिएक्शन कैसा था. वहीं ‘इंशाअल्लाह’ के डिब्बाबंद होने के बाद वो कितना रोई थीं.

जब आलिया भट्ट चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगीं

संजय लीला भंसाली ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो आलिया भट्ट के साथ ‘इंशाअल्लाह’ में काम करने वाले थे. पर वो फिल्म अचानक डिब्बाबंद हो गई. यह सुनने के बाद आलिया बुरी तरह टूट चुकी थीं. इसके बाद वो चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगीं और खुद को कमरे में बंद कर लिया था. इसके एक हफ्ते बाद संजय लीला भंसाली ने उन्हें कॉल किया और कहा कि वो गंगूबाई का रोल करने वाली हैं. उस दौरान एक्ट्रेस लॉस एंजेलिस में थीं. इस दौरान आलिया भट्ट ने उनसे पूछा कि वो यह रोल कहां और किस फिल्म में करने वाली हैं.

आलिया भट्ट इस रोल के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी. हालांकि, संजय भंसाली ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वो इस किरदार को अच्छे से निभा सकती हैं. उन्होंने एक्ट्रेस को कहा कि, वो जानते हैं कि वो यह कर लेंगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आलिया भट्ट कई बार उन्हें कहती हैं कि आज भी वो गंगूबाई की तरह बातें करती हैं.

हालांकि, ‘इंशाअल्लाह’ में पहले संजय लीला भंसाली के साथ सलमान खान काम करने वाले थे. पर दोनों के बीच क्रिएटिव डिफरेंस की खबरें आने लगीं. इसके बाद यह खबरें भी आईं कि रोल को लेकर बार-बार बदलाव भी किए जा रहे थे. दोनों अपने तरीके से काम चाहते थे, जिसपर बात नहीं बनीं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science