खबर फिली – दिवाली पर एक नहीं दो-दो सलमान खान आएंगे! मेकर्स की प्लानिंग सुन खुशी से उछल पड़ेंगे फैन्स – #iNA @INA

साल खत्म होने में 60 दिन और बचे हैं. इस वक्त मेकर्स अपनी-अपनी फिल्म को हिट करवाने के लिए तरह-तरह की स्ट्रेटजी अपना रहे हैं. इन बचे 2 महीनों में कई साउथ और बॉलीवुड स्टार्स नजर आने वाले हैं. पर अगर कोई नहीं आएगा, तो वो है- तीनों खान की फिल्में. लेकिन यह कमी पूरी हो जाएगी क्योंकि सलमान खान का दो फिल्मों में कैमियो होने वाला है. पहली- सिंघम अगेन और दूसरी- बेबी जॉन. अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ दिवाली पर आने वाली है. इसी बीच पता लगा कि वरुण धवन की फिल्म यानी ‘बेबी जॉन’ का टीजर दो फिल्मों के साथ अटैच किया जाएगा.

यूं तो बेहद कम ऐसे मौके होते हैं, जब कैमियो रोल करने वाले को टीजर में दिखाया जाए. पर फिल्म में तो वो दिखने वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान का ‘सिंघम अगेन’ में 2 मिनट का कैमियो होने वाला है. वहीं दूसरी ओर ‘बेबी जॉन’ में 5 मिनट का कैमियो हो सकता है. सलमान खान के फैन्स यह खबर सुनने के बाद बेहद खुश हैं.

दिवाली पर दो-दो सलमान खान दिखेंगे?

हाल ही में बॉलीवुड हंगामा पर एक रिपोर्ट छपी थी. इससे पता लगा कि वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ का टीजर सिर्फ ‘सिंघम अगेन’ के साथ ही टीज नहीं किया जाएगा. इसे ‘भूल भुलैया 3’ से अटैच करने का फैसला भी लिया गया है. दरअसल वरुण धवन के लिए बेहतरीन मौका है, अपनी फिल्म का टीजर लाने का. करोड़ों की संख्या में लोग देशभर से इन दोनों फिल्मों को देखने पहुंचेंगे. ऐसे में वरुण धवन की फिल्म का टीजर भी इन दोनों फिल्मों के बीच मे अटैच कर दिया जाएगा.

दरअसल ‘बेबी जॉन’ के प्रोड्यूसर मुराद खेतनी कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से भी जुड़े हुए हैं. और क्योंकि वरुण धवन की फिल्म की तरह ही ‘सिंघम अगेन’ को जियो स्टूडियोज वाले प्रोड्यूस कर रहे हैं, तो ऐसे चांसेस है कि ‘बेबी जॉन’ का टीजर दोनों फिल्मों के साथ अटैच किया जाएगा.

वरुण धवन की फिल्म का टीजर 2 मिनट लंबा है, जो पहले फिल्म के साथ ही थिएटर्स में देखने को मिलेगा. वहीं 2 नवंबर को इसे डिजिटली भी रिलीज कर दिया जाएगा. एक साथ दो-दो सलमान खान को देखने का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देखना होगा कि टीजर में सलमान खान की एक भी झलक देखने को मिलती है या नहीं?


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science