खबर फिली – ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर में सब दिखाया, लेकिन असली चीज ही चतुराई से छिपा ले गए अल्लू अर्जुन – #iNA @INA

17 नवंबर की शाम 5 बजे का वक्त था, जब पटना में सिर्फ एक आवाज गूंज रही थी- पुष्पा, पुष्पा, पुष्पाराज. जैसे ही ‘पुष्पा 2’ ( Pushpa 2) का 2 मिनट 48 सेकंड का ट्रेलर आया, तो फैन्स खुश हो गए. इसने लोगों का इंतजार थोड़ा तो कम किया होगा. यूं तो ट्रेलर ने आते ही जितनी तबाही मचाई है, वो गजब है. पर महज 12 घंटे में हिंदी ट्रेलर को 21 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ट्रेलर में सब कुछ दिखाया गया, जो जनता देखना चाहती थी, पर क्या आपने नोटिस किया कि असली चीज कितनी चतुराई से अल्लू अर्जुन और सुकुमार छिपाने में कामयाब हो गए?

अल्लू अर्जुन और सुकुमार ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) के साथ कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि जो गलतियां बॉलीवुड फिल्मों में की गई, उसे ‘पुष्पा 2’ वालों ने नहीं दोहराया है. जिस एक चीज को बेहद चतुराई से ‘पुष्पा 2’ वाले छिपा गए, वो है फिल्म की कहानी, जो सबसे अच्छी स्ट्रेटजी के साथ सेफ गेम प्लान है.

यहां हुई ‘पुष्पा 2’ वालों की असली जीत

साल की शुरुआत से जनता ने फिल्मों को जैसा रिस्पॉन्स दिया है, ‘पुष्पा 2’ वालों की सबसे बड़ी टेंशन ऑडियंस ही रही होगी. ऐसे में ट्रेलर को कैसे तैयार करना है, यह सबसे जरूरी था. दरअसल ट्रेलर में कहानी बताकर भी नहीं बताई गई, जो इस ट्रेलर की खासियत रही. इस ट्रेलर में अल्लू अर्जुन अपने एक्शन से जो तबाही लाए वो फायदेमंद साबित हुआ. बीते दिनों कई बॉलीवुड फिल्मों के मेकर्स ने ट्रेलर में ही पूरी कहानी बताकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली थी, जिसका असर फिल्म रिलीज होने के बाद देखने को मिला.

Allu Arjun And Fahadh Faasil

अल्लू अर्जुन वर्सेज फहाद फासिल (पुष्पा 2)

इस मामले में ‘पुष्पा 2’ वालों की असली जीत हुई है. दरअसल कहानी बताना बेहद जरूरी होता है, पर उसे छिपाकर रखना उससे भी ज्यादा. ‘सिंघम अगेन’ का ही एग्जांपल ले लीजिए, पूरी कहानी बताकर खुद को नुकसान करा लिया. क्या होगा कहानी छिपाने का सबसे बड़ा फायदा?

‘पुष्पा 2’ का सबसे बड़ा फायदा

‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर एकदम भौकाली है और मेकर्स ने ज्यादा कहानी रिवील भी नहीं की है. इसका यह फायदा हुआ कि लोगों के मन में अब भी कहानी को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है, जो कि अच्छी बात है. फिल्म की कहानी क्या होगी और जीत-हार किसकी होगी, इस पर भी सस्पेंस है. एक्शन के अलावा अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की लव स्टोरी वाला पार्ट किस तरह से मेकर्स ने तैयार किया है, उसके बारे में भी ज्यादा कुछ नहीं पता लगा है. पूरा सस्पेंस बना है और फिल्म की कहानी कहीं भी ट्रेलर में रिवील नहीं होती. यह बहुत बड़ा पॉजिटिव साइन है, जिसके लिए मेकर्स की तारीफ बनती है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science