खबर मध्यप्रदेश – MP: गई थी कैंसर का इलाज कराने, डॉक्टरों ने पेट में छोड़ दी कैंची; 2 साल बाद ऐसे हुआ खुलासा – INA
मध्यप्रदेश से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. राज्य के ग्वालियर जिले में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही की घटना आई है. जिले में एक महिला के पेट के अंदर से ऑपरेशन करके कैंची निकाली गई है. जानकारी के मुताबिक महिला ने दो साल पहले एक ग्वालियर के शासकीय हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाया था, जिसके बाद से उसके पेट में दर्द हो रहा था. ऐसे में महिला इसकी शिकायत लेकर जब डॉक्टरों के पास पहुंची तो उसका सीटी स्कैन करवाया गया, तब पता चला कि उसके पेट में कैंची है.
जानकारी के मुताबिक महिला पिछले दो साल से पेट दर्द की समस्या से परेशान थी. दवा और जांच कराने के बाद भी उसे आराम नहीं मिल रहा था. ऐसे में उसने भिंड जिला अस्पताल में जब शुक्रवार के सीटी स्कैन करवाया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. सीटी स्कैन कराने पर महिला के पेट में कैंची दिखाई दी. सीटी स्कैन के प्रभारी सतीश शर्मा के मुताबिक भिंड जिला अस्पताल में कमला नाम की महिला का सीटी स्कैन करने के दौरान यह मामला सामने आया है.
कब करवाया था ऑपरेशन?
भिंड जिले की रहने वाली कमला का ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 20 फरवरी 2022 को पेट में कैंसर का ऑपरेशन कराया गया था. कमला ने बताया कि ऑपरेशन के बाद से ही उन्हें पेट में दर्द हो रहा था. ऐसे में इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों को शिकायत भी की, लेकिन कोई भी डॉक्टर इस दिक्कत को पकड़ नहीं पाया. कमला के परिवार वालों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.
परिवार का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से कमला के पेट में कैंची है, जिसकी वजह से उसे पिछले दो साल से असहनीय दर्द झेलना पड़ा. ऐसे में अब वो महिला को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. वहीं मामले को लेकर जिला अस्पताल के अधिकारियों ने इस पर पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है.
Source link