खबर मध्यप्रदेश – MP: बड़े-बड़े केस सुलझाए, 10 साल तक की सर्विस… ऐसी रही स्निफर डॉग राधा की विदाई – INA

मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिसकर्मियों ने भावुक होकर राधा नाम की फीमेल डॉग को सर्विस से विदाई दी है. राधा ने करीब 10 साल तक विभाग की काफी मदद की और कई अनसुलझे केसों में अहम भूमिका निभाई है. राधा के लिए भव्य विदाई समारोह रखा गया और उसे माला पहनाकर उसके पसंद का खाना भी खिलाया गया. पुलिसकर्मियों ने इस कार्यक्रम के दौरान राधा के सर्विस के दौरान कई बड़े केसों में उसकी अहम भूमिका पर चर्चा भी की.

रीवा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राधा को विदाई देने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. राधा को 2016 में रीवा में तैनात किया गया था. स्निफर डॉग राधा ने 2017 में शाहपुर में 5 साल की बच्ची की हत्या के मामले में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद 2019 में अतरैया हत्याकांड और इस तरह के कई मामलों की गुत्थी सुलझाने में स्निफर डॉग राधा ने अहम भूमिका निभाई थी.

18 मामलों में किया खुलासा

पुलिस के अनुसार स्निफर डॉग राधा ने अकेले ही 18 अपराधिक मामलों में खुलासा करने में बड़ी मदद की है. पुलिस ने 10 साल बाद राधा को रिटायरमेंट दिया है और अब वह रिटायर हुए डॉग्स के साथ नए बसेरे में रहेगी. राधा अब कैंसर से पीड़ित है और उसके स्वास्थ्य को देखने के बाद ही रिटायरमेंट का फैसला लिया गया है. रिटायरमेंट के वक्त एडिशनल एसपी विवेक लाल समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान राधा ने जिन केसों में खुलासे करवाएं हैं उनका जिक्र किया गया.

करीब एक साल से बीमार है राधा

राधा करीब एक साल पहले गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गई थी, जिसके बाद उसे जबलपुर इलाज के लिए भेजा गया. फिलहाल वहीं पर उसका इलाज चल रहा था. पुलिस के मुताबिक उसे कैंसर से संबंधित बीमारी है. जिसकी वजह से अब वह फील्ड में वापसी नहीं कर सकती. इसलिए राधा को रिटायरमेंट दिया गया. अब उसे भोपाल भेजा जाएगा. जहां पर पुलिस विभाग के रिटायर डॉग्स रहते है और वहां पर उनके इलाज से लेकर देखभाल की सभी व्यवस्थाएं होती हैं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science