खबर मध्यप्रदेश – दिग्विजय सिंह और शिवराज के बेटे में क्यों हुई तकरार? समझिए पूरा मामला – INA

मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय के बीच तकरार देखने को मिली. हुआ ये कि शिवराज के बेटे कार्तिकेय बुधनी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी यहां से जीती तो इस इलाके को भारी कीमत चुकानी होगी.

कार्तिकेय का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. कार्तिकेय के इस बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें अपने पिता शिवराज सिंह चौहान से सीख लेनी चाहिए. उन्हें इस तरह की टिप्पणियों से बचना चाहिए. दिग्विजय सिंह का बयान कार्तिकेय को नागवार गुजरा. उन्होंने पटलवार करते हुए कांग्रेस नेता पर निशाना साधा.

दिग्विजय सिंह के शासन में MP बर्बाद हो गया- कार्तिकेय

शिवराज सिंह के बेटे कार्किकेय ने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह का सम्मान करता हूं. वह दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह केवल डर फैलाने का काम करते हैं. बुधनी के लोग कांग्रेस के शासन से डरते हैं, जब मध्य प्रदेश बर्बाद हो गया था.

कार्तिकेय ने आगे कहा कि कहा कि हम उनसे सीखना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए 1993 से 2003 तक कोई सार्थक काम नहीं किया. शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद उन्होंने बुधनी के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. इसलिए इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 को नतीजे आएंगे.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science