खबर शहर , Agra News: निलंबित शिक्षकों को शीघ्र किया जाए बहाल – INA
कासगंज। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से निलंबित शिक्षकों को बहाल करने सहित अन्य मांगें रखीं।
जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जनपद में विभिन्न कारणों से काफी शिक्षक निलंबित चल रहे हैं। इससे इन शिक्षकों को पूर्ण वेतन नहीं मिल पा रहा। ऐसे में इन शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इन शिक्षकों को शीघ्र बहाल किया जाए।
उन्होंने कहा कि चयन वेतन मान के लिए शिक्षकों की सूची को जारी करने के लिए ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। अंतर जनपदीय स्थानांतरण होकर आने वाले शिक्षकों को जिले में आए काफी समय हो चुका है। इनका एरियर लंबित चल रहा है। एरियर का भुगतान शीघ्र कराया जाए।
इसके अलावा शिक्षकों की अन्य समस्याएं भी हैं। इन समस्याओं का भी निदान जल्द कराया जाए। इस दौरान जिला महामंत्री हासिम बेग, जिला कोषाध्यक्ष राहुल मिश्रा आदि मौजूद रहे।