खबर शहर , Aligarh: भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज होने से भड़के भाजपाई, घेरी कोतवाली, किया हंगामा – INA
अलीगढ़ में भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने के विरोध में 10 नवंबर की शाम 50 से अधिक भाजपाई और हिंदूवादी नेता गिरफ्तारी देने कोतवाली पहुंच गए। भाजपाइयों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
भाजपाइयों ने पुलिस पर झूठे मुकदमे दर्ज कर युवाओं को अपराध में फंसाने का आरोप लगाया। अतिसंवेदनशील क्षेत्र में हंगामा होने की सूचना पर कुछ ही देर में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद सीओ अभय पांडेय ने दो दिन में मामले की जांच कर मुकदमा समाप्त कराने का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया।
भाजयुमो के पूर्व महानगर महामंत्री विनय वार्ष्णेय के खिलाफ तुर्कमान गेट निवासी जतिन ने 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगने और जातिसूचक शब्दों से अपमानिक करने का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे में भाजपा कार्यकर्ता और हिंदूवादी नेताओं में रोष फैल गया। 10 नवंबर की शाम करीब पांच बजे 50 से अधिक भाजपा नेता और कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने के लिए बाबरी मंडी से कोतवाली पहुंच गए। भाजपाइयों ने वहां जमकर नारेबाजी की। इसी दौरान भारी पुलिस बल पहुंच गया और नेताओं की घेराबंदी कर ली। भाजपा नेता विनय, भाजयुमो के महानगर मंत्री हर्षद हिंदू ने पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडेय पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर युवाओं को अपराध में फंसाने के आरोप लगाए।
भाजपाइयों ने सीओ और कोतवाली पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। बीच बाजार में हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने फड़ बाजार को बंद कराना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद सीओ अभय पांडेय वहां पहुंच गए और भाजपा नेताओं का कोतवाली के अंदर ले गए। कोतवाली में भी जमकर नारेबाजी हुई। सीओ ने दो दिन में मामले की जांच कराकर मुकदमे की स्थिति स्पष्ट करने का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया। गिरफ्तारी देने पहुंचे नेताओं में भाजपा के पार्षद शेर सिंह, करन माहौल, हरिओम अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, भाजपा के महानगर मंत्री संजू बजाज, राकेश सहाय आदि शामिल रहे।
कोतवाली के आसपास अवैध बाजार हटाने की मांग