खबर शहर , Business News: नवरात्र में बाजार पर बरसी देवी मां की कृपा, बरेली में हुआ 80 करोड़ का कारोबार – INA
बरेली में बाजार पर छाई सुस्ती शारदीय नवरात्र पर हुए कारोबार से दूर हुई। ऑटोमोबाइल्स, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना सामान और पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए ग्राहक उमड़े। कारोबारियों ने बीते वर्ष से 25 फीसदी ज्यादा, करीब 80 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान जताया है।
कारोबारियों के मुताबिक इस वर्ष कारों की आकर्षक रेंज ने ग्राहकों को खूब लुभाया। इलेक्ट्रिक कार की ऊंची कीमत और चार्जिंग प्वॉइंट की अनुपलब्धता बिक्री में अड़चन बनी। हाइब्रिड कारें खूब बिकीं। बाइकों की बिक्री में भी उछाल आया। ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 40 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। रियल एस्टेट कारोबारी अतुल मिश्रा के मुताबिक नवरात्र पर गृह प्रवेश की भी धूम रही। उनके प्रोजेक्ट में 40 गृह प्रवेश हुए। यही स्थिति अन्य रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां भी रही।
गीजर, हीटर और ब्लोअर की भी शुरू हो गई बिक्री
मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए सर्दियों से निजात दिलाने वाले उपकरणों की मांग भी बाजार में रही। कारोबारी नीरज अरोरा के मुताबिक इस नवरात्र से ही बाजार में तेजी शुरू हो गई है। . भी अच्छा कारोबार होने का अनुमान है। आमतौर पर नवरात्र में गीजर, हीटर, ब्लोअर, वॉशिंग मशीन की मांग कम होती है, पर इस बार अभी से खरीदार पहुंच रहे हैं। लिहाजा, जिले में करीब पांच करोड़ का कारोबार हुआ।