खबर शहर , Elections 2024: BSP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव में 40 महारथी संभालेंगे मोर्चा – INA

महाराष्ट्र और झारखंड प्रदेश में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए बसपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और आकाश आनंद सहित 40 लोगों के नाम शामिल हैं।

 


झारखंड प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बसपा ने 40 नेताओं को प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी है। 


महाराष्ट्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी बसपा ने 40 नेताओं को प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी है। 


अकेले चुनाव लड़ रही है बसपा

बताते चलें कि बहुजन समाज पार्टी ने महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ने का एलान किया था। पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कहा था कि चुनाव जितना कम समय में और पाक-साफ अर्थात धनबल व बाहुबल आदि के अभिशाप से मुक्त हो, उतना ही बेहतर होगा। इसका पूरा दारोमदार चुनाव आयोग पर ही निर्भर है। 
 


पूरी तैयारी एवं दमदारी के साथ लड़ेगी बसपा

बसपा दोनों राज्यों में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। प्रयास करेगी कि उसके लोग इधर-उधर न भटकें, बल्कि पूरी तरह बसपा से जुड़कर डॉ. भीमराव अंबेडकर के कारवां के सारथी बनकर शासक वर्ग बनने का अपना मिशनरी प्रयास जारी रखें। बसाप दोनों चुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी एवं दमदारी के साथ लड़ेगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science