कैंट थाना क्षेत्र के चार फाटक मोहद्दीपुर, ओवरब्रिज पर बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे चलती कार UP53EE2748 में आग लग गई। आनन-फानन में कार सवार रजिस्ट्रार ऑफिस के कर्मचारी ने बाहर निकलने के बाद भागकर जान बचाई। घटना की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन दल पहुंचकर मशक्कत के बाद आग को काबू कर सका। इससे करीब एक घंटे तक ओवरब्रिज पर जाम लगा रहा।
शाहपुर, बशारतपुर, गणेशपुरम मोहल्ला निवासी कमलेश प्रकाश चौरीचौरा रजिस्ट्रार ऑफिस में काम करते हैं। बृहस्पतिवार शाम वह ऑफिस से घर जा रहे थे। वह मोहद्दीपुर ओवरब्रिज पर पहुंचे। तभी अचानक कार से धुआं उठने लगा। शाॅर्ट सर्किट की आशंका में वह कार से उतर गए।
आग बुझाने का कोई उपाय करते, इसके पहले कार तेजी से जलने लगी। इसकी सूचना राहगीरों ने मोहद्दीपुर पुलिस चौकी पर दी। चौकी इंचार्ज रवि कुंवर पुलिस टीम संग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अग्निशमन दल को भी बुलाया। इसके बाद कार में लगी आग को काबू किया गया। सरेराह कार में आग लगने से करीब एक घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।