खबर शहर , Majhawan By Election Result Live: मझवां में 5वें राउंड की मतगणना खत्म, 6वें चक्र में भाजपा 4474 मत से आगे – INA

खास बातें

UP Majhawan By Election Result  Vote Counting Today News Live: मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव का परिणाम आज आएगा। मैदान में उतरे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। इसके लिए सुबह आठ बजे से मतों की गणना शुरू हुई। मतगणना बथुआ स्थित राजकीय पालीटेक्निक परिसर में की जा रही है।  

लाइव अपडेट

10:41 AM, 23-Nov-2024
छठवें चक्र में भाजपा 4474 मत से .

मझवां में मतगणना के पांचवें राउंड में भाजपा 5172 मत से . चल रही है। भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य को 16423 वोट तो सपा की डॉ. ज्योति बिन्द को 11251 वोट मिले। वहीं बसपा के दीपक तिवारी को 6303 मत मिले।

10:21 AM, 23-Nov-2024

पांचवें चक्र में भाजपा 4474 मत से .

मझवां में मतगणना के पांचवें राउंड में भाजपा 13607 मत से . चल रही है। भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य को 13607 वोट तो सपा की डॉ. ज्योति बिन्द को 9133 वोट मिले। वहीं बसपा के दीपक तिवारी को 5078 मत मिले।

10:02 AM, 23-Nov-2024

भाजपा चौथे राउंड में .

मझवां विधानसभा की तीसरे राउंड की मतगणना खत्म हो गई है। चौथे राउंड में भाजपा की प्रत्याशी 4429 मत से . चल रही हैं।

इन्हें मिले इतने वोट

  • शुचिस्मिता मौर्य- 11586
  • डॉ. ज्योति बिंद- 7157
  • दीपू तिवारी – 3932
09:42 AM, 23-Nov-2024
भाजपा 2333 मत से .

मझवां में मतगणना के दूसरे राउंड में भाजपा 2333 मत से . चल रही है। भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य को 5889 वोट तो सपा की डॉ. ज्योति बिन्द को 3556 वोट मिले। वहीं बसपा के दीपक तिवारी को 1765 मत मिले। 

09:29 AM, 23-Nov-2024

भाजपा 2333 मत से .

मझवां उपचुनाव की दूसरे चक्र की मतगणना में शुचिस्मिता मौर्य को 5889 वोट मिले। वहीं डॉ. ज्योति बिंद को 3570 वोट मिले। जबकि दीपू तिवारी को 1765 मत मिले। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य 2333 मत से . चल रही हैं। 

09:23 AM, 23-Nov-2024

प्रत्याशियों की बढ़ी धुकधुकी

पहले राउंड की मतगणना में भाजपा की बढ़त से सभी प्रत्याशियों की धुकधुकी बढ़ने लगी है। मतगणना की हर टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर और चार मतगणना कार्मिक वोटों की गिनती कर रहे हैं। साथ ही दो टेबल पोस्टल बैलेट और दो टेबल सर्विस मतों की गणना के लिए लगाए गए हैं। पोस्टल व सर्विस मतों की गणना के लिए हर टेबल पर दो- दो मतगणना कार्मिकों की तैनाती की गई है। रिजर्व में तीन टीमें हैं।

08:46 AM, 23-Nov-2024

मतगणना के दौरान आने लगे रुझान, भाजपा .

कड़ी सुरक्षा के बीच मझवां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना जारी है। वहीं सुबह नौ बजे ही रुझान मिलने लगा। मतगणना में भाजपा की शुचिस्मिता मौर्य 1457 वोट से . चल रही हैं। शुचिस्मिता मौर्य को 3035 वोट मिले तो सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद को 1578 मिले। 

08:44 AM, 23-Nov-2024
एसपी अभिनंदन पहुंते मतगणना स्थल

मझवां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच की जा रही है। इस दौरान मौके पर जायजा लेने के लिए एसपी अभिनंदन भी पहुंचे हैं।

08:40 AM, 23-Nov-2024

जिलाधिकारी पहुंची मतगणना स्थल

मझवां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना जारी है। मौके पर जिलाधिकारी डीएम प्रियंका निरंजन पहुंच गई हैं। 

08:32 AM, 23-Nov-2024

EVM के वोटों की गिनती शुरू

ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मतगणना के एक घंटे बाद यानी सुबह नौ बजे ही रुझान मिलने लगेगा। पता चल जाएगा कि कौन प्रत्याशी . चल रहा और कौन पीछे है। 32 राउंड की मतगणना दोपहर बाद तक खत्म होने की उम्मीद है।  


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science