खबर शहर , UP: मिलावट की आशंका पर 64 लाख के देसी घी से भरा टैंकर पकड़ा, इस वजह से गहराया शक; खाद्य विभाग ने लिए नमूने – INA

धौलपुर से हरियाणा टैंकर में 15 टन देसी घी ले जाया जा रहा था। जगनेर पुलिस ने मिलावट की आशंका पर टैंकर को पकड़ लिया। खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों ने नमूने लिए हैं। घी की कीमत तकरीबन 64 लाख रुपये है। पुलिस के अनुसार, सामान्य रूप से टैंकर में घी नहीं ले जाते हैं, इसके अलावा घी पूरी तरह से तरल था, इससे भी आशंका गहराई।


जगनेर पुलिस को सोमवार रात मिलावटी देसी घी से भरे टैंकर के धौलपुर से आने की सूचना मिली थी। इस पर रात भरतपुर धौलपुर हाईवे स्थित गांव चंदसोरा पर चेकिंग की गई। रात करीबन 9 बजे 1 टैंकर को रोका गया। टैंकर में देसी घी भरा हुआ था। डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि बरामद घी तकरीबन 15 टन है।


टैंकर चालक खंदौली का नेत्रपाल और घी कंपनी का कर्मचारी गांव खेड़िया, इरादतनगर का गुड्डू सिंह है। घी को धौलपुर की एक फैक्टरी से हरियाणा ले जाया जा रहा था। इसे नूंह स्थित एक फैक्टरी में दिया जाना था। इसकी पैकिंग होने के बाद बाजार में सप्लाई किया जाना था।


मामले की जानकारी खाद्य एवं रसद विभाग के सहायक आयुक्त शशांक त्रिपाठी को दी गई। वह टीम के साथ पहुंच गए। जांच की जा रही है। नमूने लिए हैं। जांच में मिलावट मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने टैंकर चालक और घी कंपनी के कर्मचारी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। उनके नाम और पते की जानकारी ले ली गई है।


पाम ऑयल मिलने की आशंका
सहायक आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग शशांक त्रिपाठी ने बताया कि टैंकर में भरे घी को चेक किया गया। टैंकर में घी पूरी तरह से तरल था, जबकि मौसम के हिसाब से घी थोड़ा-बहुत तली पर जमा हुआ भी होना चाहिए था। आशंका है कि घी में पाम ऑयल और एसेंस मिलाया गया है। जांच की जा रही है। अगर, जांच में मिलावट की पुष्टि होती है, तो इसे नष्ट करा दिया जाएगा। मामले में विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।


आगरा की फर्म ने कराया था बुक
पुलिस ने नेत्रपाल और गुड्डू से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि घी का टैंकर आगरा की फर्म ओम शंकर मिल्क फूड इंडस्ट्री के अंकुर गर्ग ने मंगाया था। इसे नूंह के लिए बुक किया था। दिवाली से पहले इसे पहुंचाया जाना था। मगर, इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।


पहला नहीं है मामला
शहर में नकली और मिलावट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले किरावली में खाद भी पकड़ी गई थी। पूर्व में नकली जूते, मोबिल ऑयल, देशी घी, कपड़े, सेनिटाइजर, ऑटो पार्ट्स आदि मिल चुके हैं। हरीपर्वत में एक घर के अंदर नकली घी बनाया जा रहा था। एसटीएफ ने छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science