खबर शहर , UP: मेले में घूमने गए किशोर की चाकू से गोदकर हत्या, दोस्तों से हुआ था विवाद, बाईपास पर ऐसे हाल में मिला – INA

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला कस्बे के मोहल्ला खाखरोबान के रहने वाले 16 वर्षीय किशोर अमन की सोमवार की रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। अमन कस्बे में ही मेले में दोस्तों के साथ गया था। 

रात करीब एक बजे वह सिंभालका बलवा बाईपास के पास घायलावस्था में पड़ा मिला। जिसके शरीर पर चाकू से वार किए गए थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने दोस्तों पर ही हत्या का शक जताया है। नगर के मोहल्ला खाखरोबान निवासी 16 वर्षीय अमन पुत्र असलम सोमवार की रात अपने दोस्तों के साथ नगर के कैराना रोड पर लगे मेले में घूमने के लिए गया था। 

अमन के पिता असलम फूल बेचकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। बताया गया कि मेले में अमन का अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसका बाद वहीं पर निपटारा हो गया था। 

 


परिजनों का आरोप है कि उसके बाद अमन के दोस्त उसे खाना खाने के लिए शामली के लिए बोलकर अपने साथ ले गए, रास्ते में उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर मरणासन्न अवस्था में उसे सिंभालका-बलवा बाइपास के पास फेंककर फरार हो गए। 

 


अमन को सड़क पर पड़ा देखकर राहगीरों ने सूचना डायल 112 पर दी। मेरठ के अस्पताल में अमन ने दम तोड़ दिया। असलम और परिवार के अन्य सदस्यों का आरोप है कि दोस्तों ने ही अमन की हत्या की है। हत्या कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि दोस्तों से विवाद के बाद हत्या की बात कही जा रही है। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science