आगरा के डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पुरा छात्र (एलुमिनाई) सूची से पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की फोटो हटाने पर शुक्रवार को हंगामा हो गया। खंदारी कैंपस स्थित कुलपति आवास को समाजवादी छात्र सभा और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने घेर लिया।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों से प्रदर्शनकारियों की तीखी बहस, धक्का-मुक्की हुई। पुलिस बुला ली गई। दो घंटे से अधिक के प्रदर्शन के बाद विवि प्रशासन ने फोटो फिर से अपलोड की, तब प्रदर्शन खत्म हुआ।
सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह यादव, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम के नेतृत्व में प्रदर्शन दोपहर करीब 3:30 बजे शुरू हुआ।
अमित प्रताप ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने न सिर्फ नेताजी मुलायम सिंह यादव की फोटो विवि की वेबसाइट से हटाई, बल्कि पालीवाल कैंपस में गांधीजी की प्रतिमा से चश्मा भी हटा दिया है। राष्ट्रपिता और धरती पुत्र का अपमान जानबूझकर किया गया है।