खबर शहर , Varanasi News: नए वार्डों में अगले 30 साल को ध्यान में रखकर बनाएं प्रोजेक्ट, केंद्रीय मंत्री ने दिया निर्देश – INA
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में सीवरेज व्यवस्था एवं पेयजल तथा जल जीवन मिशन के कार्यों की बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री ने नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिए कि नगर निगम में शामिल नए शहरी क्षेत्रों को शामिल कर 30 साल के हिसाब से प्रोजेक्ट बनाएं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कैच द रेन के तहत प्रत्येक गांव में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के पर्याप्त संख्या में प्रोजेक्ट बनाएं। गावों एवं खेतों में वॉटर हार्वेस्टिंग का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए। पर्याप्त संख्या में अमृत सरोवरों का निर्माण और जल संचयन हेतु अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर की सीवरेज की नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए।
उन्होंने हर घर जल योजना में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों में कार्य पूरे कराने के निर्देश दिए। जलापूर्ति संबंधी शिकायतों का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने जल जीवन मिशन ग्रामीण के कार्यों के प्रगति के बारे में बताया। बैठक में मेयर अशोक तिवारी, डीजी एनएमसीजी राजीव कुमार मित्तल, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, डीएम एस राजलिंगम मौजूद रहे।