खबर शहर , आंगनबाड़ी भर्ती: 311 पदों के लिए 15 हजार आवेदन… मेरिट पर होगी नियुक्ति, इन महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता – INA

बरेली में बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खाली पदों पर भर्ती के लिए लंबा इंतजार खत्म हो गया। शासन ने हरी झंडी दी है लेकिन नए आवेदन नहीं होंगे। जिन महिलाओं ने 27 अप्रैल से पहले आवेदन किए हैं, उनके आवेदनों पर ही विचार होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद के लिए 48 आवेदक आए हैं। आवेदन फार्म दो दिन में छांटे जाएंगे, फिर मेरिट बनेगी। इसके बाद नियुक्तियां की जाएंगी। 

जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 311 पदों के लिए 15,000 आवेदन आए। सॉफ्टेवयर में त्रुटि की वजह से एक व्यक्ति का आवेदन बार-बार शो कर रहा है। त्रुटियों को दूर कराया जा रहा है। आवेदनों की छंटनी करने के बाद ही मेरिट सूची बनेगी।

यह भी पढ़ें-
 
परंपरा के नाम पर भैंसे लड़वाए: सबने देखा… जिम्मेदारों ने किया अनदेखा, मेनका बोलीं- आयोजकों को भिजवाएंगे जेल

 


इन महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता 
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए इंटरमीटिएट न्यूनतम योग्यता है, लेकिन मेरिट में परास्नातक तक की योग्यता का मूल्यांकन होगा। विधवा, परितक्तयता और गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी। अगले दो महीने में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी।

12 साल बाद हो रहीं नियुक्तियां
बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों के लिए 2011-12 में नियुक्तियां हुईं थीं। अब 12 साल बाद नियुक्तियां हो रही हैं। बाल विकास मुख्यालय पूरे प्रदेश के लिए में सॉफ्टवेयर तैयार किया है। विभाग फार्म शार्ट आउट किए जाने के बाद मेरिट सूची बनाएगा। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science