खबर शहर , एचबीटीयू: जूनियर छात्रों से मारपीट की जांच पूरी, कमेटी ने वीसी को सौंपी रिपोर्ट, वही लेंगे सजा पर अंतिम फैसला – INA
हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना की जांच पूरी हो गई है। जांच कमेटी ने रिपोर्ट विवि के कुलपति को सौंप दी है। अब वीसी प्रो. समशेर छात्रों की सजा पर अंतिम फैसला लेंगे। हालांकि कमेटी ने भी छात्रों पर आरोप तय कर सजा को प्रस्तावित किया है।
एचबीटीयू के अब्दुल कलाम हॉस्टल में 16 अक्तूबर की आधी रात को सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की पिटाई की थी। चतुर्थ वर्ष के छात्र की जन्मदिन पार्टी में पहुंचे तृतीय वर्ष के तीन छात्र पिटाई होने के चलते घायल हो गए थे। पीड़ित छात्रों की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने रैगिंग समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद कुलपति प्रो. समशेर ने जांच के लिए कमेटी गठित की थी। सात सदस्यीय कमेटी के चेयरमैन प्रो. अलख कुमार सिंह ने मंगलवार की जांच पूरी कर ली।
प्रो. अलख कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान कुल 15 छात्रों को लेकर सुनवाई की गई। इसमें आठ छात्र मारपीट के दोषी हैं। तीन पीड़ित छात्रों की भी सुनवाई हुई जो बिना अनुमति आधी रात को सीनियर के हॉस्टल पहुंचे थे। इन 11 छात्रों के अलावा एक छात्र जिसका जन्मदिन था और तीन छात्र जो घटनास्थल पर मौजूद थे उनसे भी पूछताछ हुई। प्रो. सिंह ने बताया कि दोषी व पीड़ित छात्रों का आमना-सामना भी कराया गया था। जांच के बाद मंगलवार को पांच घंटे प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक हुई। अलग-अलग दोष में मिले छात्रों की अलग-अलग सजा तय की है। जिस पर अंतिम फैसला कुलपति लेंगे।