खबर शहर , बरेली में 17 लाख की डकैती: बदमाशों ने परिवार को चारपाई से बांधा, दो घंटे तक की लूटपाट, पुलिस ने माना चोरी – INA

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर जसरथपुर में शनिवार रात डकैती की वारदात हुई। दीवार फांदकर घर में घुसे 12 हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के पांच लोगों को एक चारपाई से बांधकर 17 लाख के गहने लूट लिए। करीब दो घंटे तक घर में लूटपाट मचाने वाले बदमाश 20 तोला सोना, आधा किलो चांदी और कुछ नकदी ले गए। पुलिस ने मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने जबरन उससे चोरी की तहरीर लिखवाई थी।

गांव उदयपुर जसरथपुर निवासी कैसर खां का दो बेटे रिफाकत और शहादत सऊदी में रहकर काम करते हैं। रिफाकत अपनी साली की शादी में घर आया हुआ है। तीसरा बेटा मुंबई और चौथा बेटा जयपुर में रहता है। कैसर के मुताबिक शनिवार रात पूरा परिवार सोया हुआ था। इसी दौरान 12 बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस आए। बदमाशों ने उसे, उसकी पत्नी खुशनुमा, रिफाकत व उसकी पत्नी शमा परवीन, शहादत की पत्नी शाहीन को एक चारपाई से बांध दिया। 


पांच बदमाश ताने रहे तमंचा, सात ने की लूटपाट 
पांच बदमाश तमंचे लेकर उनकी निगरानी करते रहे और सात बदमाश लूटपाट करते रहे। कौसर के मुताबिक बदमाशों के फरार होने के बाद परिवार वालों ने डायल 112 पर सूचना दी। तीन बजे पुलिस पहुंची। इंस्पेक्टर ने गांव के प्रधान असलम से चोरी की तहरीर लिखवा ली। उनको थाने आने से भी मना कर दिया।

सीओ हाईवे को दी जांच 
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिथरी थाना प्रभारी को भी डकैती की जानकारी नहीं है। हलका दरोगा के भी मुआयने में चोरी की बात बताई है। मामले में जांच सीओ हाईवे को दी गई है। जांच में अगर डकैती की बात सामने आती है तो धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science