त्योहारी सीजन पर प्लॅाट्स लेने का शानदार मौका, वन सिटी ने दिये तमाम ऑफर्स! दिवाली के बाद बढ़ेंगे दाम #INA

Festive Offers: इन दिनों देश के लोग त्योहारी सीजन पर जमकर खरीदारी करने में लगे हैं. यह सीजन प्रॅापर्टी के लिहाज से भी अच्छा माना जाता है. क्योंकि तमाम कंपनीज दिवाली ऑफर देती हैं. दिवाली आने में सिर्फ 14 दिन ही शेष बचे हैं.  दिवाली के मौके पर लोग इंवेस्टमेंट को भी काफी तवज्जो देते हैं. इंवेस्टमेंट के मामले में अब रियल एस्टेट सेक्टर पर भी लोगों का ध्यान काफी बढ़ गया है. इस बीच रियल एस्टेट में जाना पहचाना नाम वन ग्रुप डेवलपर्स ने अपने प्लॉट्स की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि वो दिवाली के दौरान अपने प्लॉट्स की कीमतों में इजाफा करेगी.

यह भी पढ़ें : सावधान! सूनी हो जाएंगी सड़कें, लोग घरों में कैद होने को हो जाएंगे मजबूर, हफ्तेभर का राशन भरने की सलाह, IMD का बड़ा अलर्ट

 

दिवाली के बाद आएगी तेजी

वन ग्रुप डेवलपर्स के डायरेक्टर उदित जैन ने कहा, ‘’दिल्ली-एनसीआर और उसके आस पास के इलाकों में रियल एस्टेट सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिल रही है. बाजार को ध्यान में रखते हुए हम हर साल दिवाली के मौके पर प्लॉट्स की कीमतों में इजाफा करते हैं और इस बार भी दिवाली पर हम अपने प्लॉट के दाम बढ़ाने जा रहे हैं.‘’
 

50% तक का रिटर्न

 

उदित जैन ने बताया, ‘’रोहतक और बहादुरगढ़ में प्लॉट्स खरीदने की तरफ भी लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है. दिल्ली के करीब होने के कारण लोग इन जगहों पर भी बेहतर इंवेस्टमेंट का मौका देख रहे हैं. पिछले एक साल के भीतर वन सिटी रोहतक के सभी प्रोजेक्ट्स ने इंवेस्टर्स को अच्छा रिटर्न दिया है और प्लॉट की कीमतों में 50% से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. इसी बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने दिवाली के मौके पर प्लॉट्स की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. हालांकि दिवाली से पहले लोगों के पास कम कीमतों में प्लॉट खरीदने का मौका है.‘’
 

कीमतों में बढ़ोतरी

 

बता दें कि हाल के दिनों में दिल्ली एनसीआर समेत पूरे देश में हाउसिंग प्रोजेक्ट की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. अप्रैल-जून 2024 तिमाही में घरों की कीमतों में औसतन 12% की बढ़ोतरी हुई है, दिल्ली एनसीआर में यह बढ़ोतरी 30% तक रही है. इसी गति से रोहतक और बहादुरगढ़ जैसे शहरों में भी जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science