दिल्ली की लड़की से लव जिहाद मामला:हिंदू बनकर युवक ने फंसाया, गर्भवती हुई, शादी के लिए कहने पर हत्या, डेढ़ साल पहले संपर्क

दिल्ली की युवती से लव जिहाद का मामले सामने आया है। आरोपी मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया। वहीं जब युवती ने गर्भवती होने के बाद शादी के लिए कहा तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जिसका शव रोहतक के गांव मदीना के खेतों में मिला। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया है। जहां पर डाक्टरों के बोर्ड द्वारा मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतका की पहचान दिल्ली के नांगलोई निवासी करीब 20 वर्षीय सोनी के रूप में हुई है। जिसे करीब एक डेढ़ साल से सलीम ने अपना नाम संजू बताकर प्रेम जाल में फंसाया। इसी बीच लड़की गर्भवती भी हो गई। लड़की के गर्भवती होने के कारण उससे शादी करने का दवाब बना रही थी। जबकि संजू उर्फ सलीम, शादी से इनकार कर दिया था। रास्ते से हटाने के लिए रची हत्या की साजिश
सलीम ने सोनी को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रच डाली। 20 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन सोनी को घुमाने के बहाने घर से बुलाया और अपने दो और साथी पंकज और ऋतिक के साथ कार में लेकर चल पड़ा। इसी बीच सलीम ने सोनी का गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं, ऋतिक सोनीपत जिले के गांव कथुरा का रहने वाला और गांव मदीना का भांजा है। सोनी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए ऋतिक उन्हें गांव मदीना के सुनसान खेतो में ले आया और तीनों ने खेत में गड्ढा खोदकर शव को गाड़ दिया और वापस नांगलोई आ गए। फोन पर बातचीत के दौरान हुआ संदेह
मृतका के भाई मनीष ने बताया कि उसने फोन कर संजू उर्फ सलीम से सोनी के घर नहीं आने की बात पूछी और कब तक आएगी तो उसने बहाना बनाया कि उसके साथ नहीं है। वह कहीं जंगल में फोन के दौरान वे गड्ढे की खोदने की बात कर रहे थे। दो दिन तक सोनी घर नहीं आई तो पुलिस में उसके प्रेमी के पास जाने की शिकायत दी। दिल्ली पुलिस ने उसके प्रेमी को हिरासत में लिया तो उसने कबूल किया कि सोनी की गला दबा कर हत्या कर दी और उसका शव मदीना के खेतों में गाड़ हुआ है। नाम बदलकर फंसाया
मनीष ने बताया कि पहले हमें नहीं पता था कि लड़का मुस्लिम है। वह करीब डेढ़ साल से उसके साथ संपर्क में थी। इसी बीच वह गर्भवती हो गई और अब करीब सात माह की गर्भवती थी। इसके बाद युवती ने शादी की बात कही, लेकिन आरोपी इनकार कर रहा था। शादी का झांसा देकर उसे फंसाया है। उसने बताया कि आरोपी ने अपना नाम संजू बताया था। जब आरोपी के परिवार वालों से संपर्क किया तो पता चला कि आरोपी हिंदू नहीं मुस्लिम है और उसका असली नाम सलीम है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं
लड़की के पिता शंकर ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। कई साल से वह नांगलोई (दिल्ली) में रहता है। उसके तीन बच्चे (दो बेटी व एक बेटा) है और वह चारे की दुकान चलाता है। दोनों बेटियों में सोनी बड़ी थी। उसने कहा कि लड़की के बारे में उसे कुछ ज्यादा पता नहीं था। अगर उसे पता होता तो यह नहीं होने देता। उन्हें नहीं पता था कि लड़का हिंदू नहीं है।

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science