देश – 9 घंटे की शिफ्ट अब लगेगी आसान! Amazon Sale Offers लेकर आया 70% पर High Back Chairs, जो देंगी सुपर सॉफ्ट एहसास #INA

Amazon Sale Offers: यहां देखें अमेज़न सेल ऑफर्स पर मिलने वाली हाई बैक चेयर को जो आरमदायक डिज़ाइन में आती हैं. बता दें कि ये चेयर ज्यादा चौड़े बैकरेस्ट के साथ आती हैं, जिस पर घंटों तक बैठकर भी बैक और नेक को टिकाकर रेस्ट दिया गया जा सकता है. बेहतरीन क्वालिटी वाली रिवॉल्विंग हाई बैक चेयरका एर्गोनॉमिक डिजाइन काफी स्टाइलिश है. इनमें एडजस्टेबल हाइट, कुशन सीट और बैक सपोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई है, जिसे आप अपनी जरुरत के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं. इन हाई बैक चेयर में आरामदायक डिज़ाइन होता है, जो आपको लंबे समय तक बैठने में मदद करता है. हाई बैक चेयर को अच्छी पोस्चर के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो आपकी रीढ़ की हड्डी को सीधा रखता है. इनमें अच्छी वेंटिलेशन होती है, जो आपको गर्मी से बचाती है और पसीना आने से रोकती है. 

हाई बैक चेयर को स्टडी, गेमिंग, ऑफिस वर्क और वर्क-फ्रॉम-होम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इनकी कीमत भी काफी कम है साथ ही स्टाइलिश और मजबूत डिज़ाइन के साथ आती है. इसमें 360 डिग्री रोटेशन मिलता है, जिससे आसानी से मूव कराया जा सकता है. Amazon Sale 2024 पर मिलने वाली चेयर अच्छी वारंटी के साथ आ रही हैं और इन्हें इस्तेमाल करके यूज़र्स ने भी टॉप रेटिंग्स दी है. इसके टिल्ट लॉक मैकेनिज्म को आप अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं, जिससे लंबे समय तक बैठने पर कम्फर्ट फील होता है. इनकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी बेहतर है. मजबूत और ड्यूरेबल चेयर भारी से भारी वजन को सहन कर सकती है.

Best 7.5 Kg washing Machines मैले कपड़े को पल भर में कर देंगी साफ

Amazon Sale Offers से खरीदारी पर बचत ही बचत!

Amazon Sale Offers पर मिलने इन चेयर में एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट है जो आपकी पीठ का ख्याल रखता है. चेयर का फैब्रिक काफी सॉफ्ट है और इन पर बैठकर आपकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है, तो देखें हाई बैक चेयर के टॉप-5 ऑप्शन और फायदा उठाएं अमेज़न डील्स का.

1. beAAtho High Back Home Office Chair

मेश मेटेरियल से बनी हुई चेयर को आराम देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें एर्गोनॉमिक नायलॉन बैक सपोर्ट है. लॉकिंग सुविधा के साथ स्मार्ट टिल्टिंग मैकेनिज्म और स्मूद 360 डिग्री स्विवेल है.  ब्लैक कलर का डिजाइन इसे दिखने में बढ़िया बनाता है. इसमें वेंटिलेशन अच्छा होता है और पसीने आने की दिक्कत नहीं आती है. कंपनी की तरफ से इस ऑफिस चेयर पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है. 

beAAtho High Back Home Office Chair

यहां देखें 

मॉडर्न डिज़ाइन और हाई क्वालिटी वाली चेयर को लंबे टाइम तक बैठने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसकी सीट की हाइट को एडजस्ट किया जा सकता है और Amazon Sale Today पर मिलने वाली ऑफिस चेयर का हेवी ड्यूटी मेटल बेस है और इसे इसे आप 67% की छूट के साथ खरीद सकते हैं. beAAtho Chair Price: Rs4,999

2. Green Soul High Back Chair

एर्गोनोमिक डिज़ाइन वाली ऑफिस चेयर में 360 डिग्री रोटेशन मस्य्स्तेम दिया गया है. स्मार्ट मल्टी-टिल्ट लॉक मैकेनिज्म सिस्टम के साथ आ रही चेयर को आर्मरेस्ट को ऊपर और नीचे, पीछे और आगे एडजस्ट किया जा सकता है ताकि आप इसे अपने अनुसार सेट कर सकें और इसमें 2D लंबर स्पेस मिल रहा है. चेयर वर्क फ्रॉम होम या स्टडी के लिए परफेक्ट रहेगी.

Green Soul High Back Chair

यहां देखें 

यूज़र्स ने भी इसे इस्तेमाल करके टॉप रेटिंग्स दी है. Amazon Sale Offers से इस ऑफिस चेयर को 58% की छूट के साथ खरीदने का शानदार मौका है. हाई बैक चेयर में अच्छी वेंटिलेशन होती है, जो आपको गर्मी से बचाती है. Green Soul Chair Price: Rs7,999

भारत में मिलने वाले ये 5 Best Pureit Water Purifier जो बने हैं हर घर का भरोसा

3. CELLBELL High Back Office Chair

एर्गोनोमिक ऑफिस चेयर लंबे टाइम तक काम करने के लिए मैक्सिमम कम्फर्ट देती है. इसका डिज़ाइन पीठ और गर्दन को बेहतरीन सहारा देता है. इसकी सीट की ऊंचाई को एडजस्ट किया जा सकता है साथ ही रिवॉल्विंग चेयर को आसानी से घुमाया जा सकता है. इसका हाई बैक और एर्गोनोमिक डिजाइन आपको आराम देता है. इस पर कंपनी की तरफ से 3 साल की वारंटी मिल रही है. 

CELLBELL High Back Office Chair

यहां देखें 

लंबे समय तक बैठने के दौरान आपको कूल और कम्फर्टेबल रखने के लिए वेंटिलेशन देती है. इसमें आपको सीट एडजेस्टमेंट भी मिल रहा है, जिससे आप इसकी हाइट को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. Amazon Offers Today से चेयर को 70% की छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है. CELLBELL Chair Price: Rs5,997

4. SAVYA High Back Ergonomic Chair

ऑफिस चेयर काफी ज्यादा मजबूत क्वालिटी से बनी हैं, जो सालों साल तक खराब नहीं होगी. इसमें 2D एडजस्टेबल हेडरेस्ट और लम्बर सपोर्ट के साथ चेयर में 120° टिल्ट और लॉक मैकेनिज्म सिस्टम दिया गया है. इनमें एडजस्टेबल सीट, आर्म सपोर्ट और बैक सपोर्ट की सुविधा दी गई है साथ ही इसमें रोटेटिंग व्हील्स दिए हैं. 

SAVYA High Back Ergonomic Chair

यहां देखें 

ऑफिस चेयर को आप गंदी होने पर वाइप से क्लीन कर सकते हैं साथ ही यह चेयर वर्क फ्रॉम होम या फिर ऑफिस में काम करने के लिए बेस्ट है और Amazon Sale 2024 से इसे 68% की छूट के साथ खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है. SAVYA Chair Price: Rs5,699

5. ErgoSmart by The Sleep Company Office Chair

ओनिक्स सीट और बैक सपोर्ट को पेटेंटेड स्मार्टग्रिड टेक्नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किए गए हैं जो आपकी टेलबोन को सहारा देते हैं और लंबे समय तक काम करने के लिए कुशनिंग देते है. इसमें कई एयर चैनल हैं जो आपकी सीट और बैक को कूल और कम्फर्टेबल रखते हैं. 2D एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट को जरुरी बैक सपोर्ट के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है. 

ErgoSmart by The Sleep Company Office Chair

यहां देखें 

क्रोम फिनिश्ड एंटी-स्क्रैच 60 mm नायलॉन व्हील 360-डिग्री स्विवेल मूवमेंट के लिए बने हैं और 150Kg तक के वजन वाले लोग इस पर आसानी से बैठ सकते हैं. ऑफिस, मीटिंग रूम, वर्क-फ्रॉम होम सेटअप और लिविंग रूम के लिए सबसे उपयुक्त है और आपको Amazon Offers Today पर 46% डिस्काउंट के साथ आ रही है. ErgoSmart by The Sleep Company Chair Price: Rs13,999

Amazon Sale Offers में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science