देश – IND vs NZ: पुणे टेस्ट देखने स्टेडियम पहुंचे 20 फैंस हुए अस्पताल में भर्ती, MCA ने सबके सामने मानी गलती #INA

IND vs NZ: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच को देखने स्टेडियम पहुंचे फैंस को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्टेडियम में पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते कई दर्शकों की हालत खराब हो गई. रिपोर्ट्स की मानें, तो 20 दर्शकों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, तब जाकर उनकी हालत में सुधार आया.

पहले दिन पानी के लिए तरसे फैंस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे. लेकिन इस चिलचिलाती उमसभरी गर्मी में मैच के पहले दिन पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में फैंस पानी के लिए तरसते नजर आए. लेकिन स्टेडियम में पर्याप्त पानी का इंतजाम नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पानी की कमी से हालात इतने बिगड़ गए कि तकरीबन 20 लोगों को हॉस्पीटल में एडमिट करना पड़ा. 

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने मानी अपनी गलती

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ना केवल फैंस को पानी की समस्या से जूझना पड़ा बल्कि पुणे में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी से बचने का भी कोई इंतजाम नहीं था. हालांकि, पहले दिन की अपनी खराब व्यवस्था पर एसोसिएशन ने प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. साथ ही महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने वादा किया कि टेस्ट के दूसरे दिन पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

मैच पर डालें एक नजर

पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, टीम ने पहली पारी में 259 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है. कीवी टीम की ओर से डेवॉन कॉन्वे ने सबसे बड़ी 76 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रचिन रविंद्र 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट लिए और बाकी के 3 विकेट रविचंद्रन अश्विन के खाते में आए. इस मैच में कुलदीप यादव की जगह सुंदर को मौका मिला है और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया. वहीं, भारतीय टीम पहला दिन का खेल खत्म होने तक 16/1 का स्कोर बनाया.

ये भी पढ़ें: VIDEO VIRAL: मैदान पर दिखा अजब नजारा, जब अचानक एक्टिंग करने लगे विराट कोहली, वायरल हुआ वीडियो


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science