देश – कपूर खानदान की बहू होकर भी गुजारा करने कि लिए बेच रहीं अचार, जानिए कैसे आए ये दिन #INA

Kapoor Family: बाॅलीवुड में अगर किसी राॅयल खानदान की बात करे तो इसमें कपूर खानदान का नाम भी शामिल है. फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान (Kapoor family)  सबसे पुराना खानदान है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है. इस खानदान का हर इंसान हमेशा किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बना रहता है.वहीं इस खानदान के बेटें से लेकर बेटी-बहुएं तक आज भी इंडस्ट्री में राज कर रही हैं. बात चाहे कपूर्स की बेटी करीना की हो या बेटे रणबीर या फिर बहू आलिया की. ये सभी बाॅलीवुड के टाॅप स्टार्स की लिस्ट में आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खानदान की एक बहू अपना गुजारा करने के लिए अचार बेच रही हैं. 

राजीव से हो गया तलाक

हम बात कर रहे हैं राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) की एक्स पत्नी आरती सभरवाल की. राजीव ने अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर साल 2001 में आरती सभरवाल से शादी की थी.आरती आर्किटेक्ट और फैशन डिजाइनर थीं. हालांकि आरती संग राजीव की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और साल 2003 में दोनों का तलाक हो गया.

New Project (28)dv

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे ‘बिस्कुट वाले बाबा’अनिरुध्दाचार्या, फैन्स बोले- ‘इसके बुरे दिन शुरू’

अचार बेच कर करती हैं गुजारा

New Project (27)dv df

वहीं राजीव से तलाक के बाद आरती कनाडा चली गई जहां उन्होंने लॉ फर्म में पैरा-लीगल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन उनकी ये नौकरी भी ज्यादा नहीं चली. वो बाद में दिल्ली लौट आईं और साल 2004 में उन्होंने अपना फैशन लेबल zachary लॉन्च किया, लेकिन वो भी फ्लॉप हो गया.इसके बाद आरती ने पिकल पोकल नाम से अचार का बिजनेस खोल लिया और उनका ये बिजनेस बहुत अच्छा चल पड़ा, जिसका वो अक्सर सोशल मीडिया पर एड करती रहती हैं. अब आरती अपना गुजारा अपने इसी बिजनेस से चलाती हैं. बता दें कि राजीव कपूर से तलाक के बाद आरती ने अपना घर नहीं बसाया वो अभी भी सिंगल हैं.अब आरती 53 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी फिटनेस देख आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते. 

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने मुस्लिम पति की वजह से नहीं रचाई थी मेंहदी, शादी के 3 महीने बाद किया शॉकिंग खुलासा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science