देश – जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, तीन और आतंकियों के छिपे होने की आशंका #INA

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक दहशतगर्द को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लंबी मुठभेड़ हुई. कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार बारामुला के सोपोर क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक खास इनपुट मिला था. इस पर कार्रवाई की गई. पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया. इस समय ऑपरेशन को रोक दिया गया है. इलाके में सुरक्षाबलों की ओर से घेराबंदी जारी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये मुठभेड़ सोपोर के रामपोरा में हुई. यह एक जंगली इलाका है. यहां से तीन और आतंकियों के होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: Big News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर आफत, चमड़ी उतार देने तक धमकी दी जारी, हैवानियत के गवाह हैं ये वीडियो!

पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया. तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी भी हुई. इस दौरान जवाबी गोलीबारी में  सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. 

सुरक्षाबलों ने अस्थायी रूप से गोलीबारी को रोक दिया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादा अंधेरा होने की वजह से सुरक्षाबलों ने अस्थायी रूप से गोलीबारी को रोक दिया. हालांकि क्षेत्र के सभी इलाकों को सील कर दिया गया है. यहां से आतंकिवादियों का भाग निकलना मुमकिन नहीं है. यह बारामूला में दूसरी मुठीभेड़ है. इससे पहले आठ नवंबर को एक अन्य मुठभेड़ में बारामूला में दो आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकियों से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था. 

घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ आरंभ हुई

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) वीके बिरदी के अनुसार, इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद 7 नवंबर को ऑपरेशन आरंभ किया गया था. बिरदी के अनुसार, जब घेराबंदी की जा रही थी, तभी गोलीबारी हुई. इसके बाद फैसला लिया कि नागरिकों के इलाके से हटाना समझदारी होगी. बाद में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ आरंभ हुई. शुक्रवार को सुबह 2 आतंकवादियों मारे जाने की खबर सामने आई. घटनास्थल से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा  जखीरा पाया गया है. शनिवार यानि 9 नवंबर को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कठुआ जिले में सुरक्षा के हालात की समीक्षा ली. जनरल द्विवेदी ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्र का दौरा किया और सैनिकों से चर्चा भी की. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science