देश – 'टाइगर 100 की चमक आज भी…'67 साल पुरानी बाइक पर बैठे दिखे सलमान खान, हुए इमोशनल #INA

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. जिसके बाद उन्हें घर में रहने की हिदायत दी गई है. हालांकि एक्टर अब भी अपने कई प्रोजेक्ट्स पर लगातार काम कर रहे है. काम के अलावा वह अपने परिवार के साथ भी समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह सेलीब्रेट की थी. वहीं गुरुवार को एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें एक्टर, उनके पिता सलीम खान और उनकी 67 साल पुरानी बाइक नजर आ रही है. 

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो 

एक्टर ने सोशल मीडीया पर दो फोटो शेयर की है. एक फोटो में वो और उनके पिता है. इस फोटो में उनके पिता अपनी 67 साल पुरानी बाइक पर सवार नजर आ रेहे है. वहीं सलमान खान उनके साइड में खड़े नजर आ रहे है. फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों बाप-बेटे किसी बात पर चर्चा कर रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में वो अकेले बाइक पर बैठे हैं और पोज दे रहे हैं. 

Triumph Tiger 100 1956

सलमान खान ने इस बाइक को अपने सबसे करीब बताया. उन्होंने बताया कि यह उनके पिता की पहली बाइक है. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “पिताजी की पहली बाइक, Triumph Tiger 100 1956” कैप्शन से पता चलता है कि यह बाइक 1956 में खरीदी गई थी. सलमान की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट्स कर प्यार लुटा रहे हैं. पिता और बेटे की बॉन्डिंग की सराहना कर रहे हैं.

कैजुअल लुक में नजर आए भाईजान

सलमान खान इन तस्वीरों में कैजुअल लुक में नजर आए. एक्टर ने ग्रे टीशर्ट के साथ ब्लू जींस पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने सिर पर एक ब्लैक टोपी भी लगाई है. फोटो में एक्टर बाइक पर बैठकर पोज दे रहे हैं. एक्टर इन दिनों सिकंदर में नजर आ रहे है. इस फिल्म की शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है. इसके अलावा वो बिग बॉस के 18वें सीजन को भी होस्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘दूसरे पार्टनर के साथ संबंध बनाना…’ AR रहमान की वकील ने बताया क्यों हो रहे हैं बॉलीवुड में इतने तलाक?



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science