देश – दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में छाया कोहरा, राजधानी में 100 हुई विजिबिलिटी #INA

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार को इस सीजन का पहले कोहरा देखने को मिला. इस बीच दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजधानी के ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई और लोग दिन में भी हेडलाइट जलाकर गाड़िया चला रहे हैं.

दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, असम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी आज सुबह से कई इलाकों में कोहरा देखा जा रहा है. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बुधवार तड़के कोहरा पड़ना शुरू हुआ. जो सुबह नौ बजे तक और घना हो गया. चारों और धुंध ही धुंध नजर आई और इस दौरान दृश्यता काफी कम हो गई.

आईजीआई एयरपोर्ट पर 100 रह गई विजिबिलिटी

इस दौरान दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे विजिबिलिटी मात्र 100 मीटर ही रह गई. जबकि गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरपोर्ट और पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. इस दौरान लोग सड़कों पर गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर कर चलते नजर आए. सुबह नौ बजे तक कोहरे छाया देखा जा रहा है, लेकिन दोपहर तक इसके छंटने की उम्मीद है.

यूपी और पंजाब में भी छाया कोहरा

दिल्ली-एनसीआर में अचानक से बदले मौसम के मिजाज के पीछे की वजह को पर्यावरणीय कारण और मौसम गतिविधियों को जिम्मेदार माना जा रहा है. राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि पंजाब में भी घना कोहरा छाया हुआ है. यूपी में भी चारों और धुंध नजर आ रही है. इसी के साथ तापमान में भी मामूली सी गिरावट का अनुभव हो रहा है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science