देश – द्रौपदी के चीर हरण के दौरान हुआ कुछ ऐसा, लगा- कोई अदृश्य शक्ति… #INA
स्टार प्लस का माइथोलॉजिकल शो महाभारत आज भी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आता है. शो ने हाल ही में अपनी 10वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है. शो में लोगों को पूजा शर्मा ने द्रौपदी का रोल निभाया था. जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. हाल ही में पूजा शर्मा ने शो में हुए चीर हरण सीन के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि कैसे हरण सीन के टाइम ड्रामेटिक सीन शुरु हुआ था. पूजा ने शो में काफी ज्यादा अच्छी एक्टिंग की है. जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी.
शूटिंग के टाइम लगी आंख
एक्ट्रेस ने बताया कि सभा में एक खास जगह थी, जहां पर द्रौपदी का दुपट्टा निकलना था. शूटिंग करते टाइम वहां एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ था, जिसमें दो बार आग लग गई थी. महाभारत में चीर हरण का जो सीन था. वो काफी ज्यादा महत्वपूर्ण था. जहां भगवान कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा करने के लिए उनकी साड़ी बढ़ा दी थी.
मुझे लगा कि वहां कोई अदृश्य शक्ति
उन्होंने बताया कि जब यह सीन चल रहा था, तब वहां पर रखे हुए ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी और इस दौरान दो बार ब्लास्ट भी हुआ था. ‘महाभारत में पूरी शूटिंग के दौरान मैंने ऐसा कुछ भी नहीं देखा था. मुझे लगा कि जैसे कोई अदृश्य शक्ति वहां आ गई हो और मुझे भौतिक चीज से हटकर किसी चीज से गहरा संबंध का आभास हुआ.’
शो को लोगों ने खूब पसंद किया
पूजा शर्मा की इन बातों पर आरव और शहीर शेख ने भी सहमती जताई थी. उन्होंने भी दावा किया कि शो की शूटिंग के टाइम ईश्वरीय शक्ति सेट पर थी. शो में आरव ने भीष्म पितामाह का रोल निभाया था. शो में सौरभ राज जैन, शहीर शेख, अर्पित रांका, शफक नाज, सौरव गुर्जर ने भी अहम रोल प्ले किया था. इसे सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने डायरेक्ट किया था. यह शो साल 2013 से 2014 के बीच आया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. ॉ
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा के सामने आएगा सच, दोबारा बेहोश होगी रूही
ये भी पढ़ें- 49 साल की सकीना को हुआ 30 साल के बिजनेसमैन के साथ प्यार? दोनों की कोजी तस्वीरें हुई वायरल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.