देश – नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री होंगे अनिल विज, किन नेताओं को आया शपथ के लिए फोन – #INA
नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। उनके साथ कई मंत्री भी आज पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। उनकी कैबिनेट में कई पुराने दिग्गज तो कुछ नए और युवा चेहरे भी रहेंगे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार अंबाला कैंट से लगातार जीतने वाले अनिल विज भी मंत्री होंगे। उन्हें खुद नायब सिंह सैनी ने फोन किया है और शपथ समारोह में बुलाया है। अनिल विज का उनके मातहत मंत्री बनना अहम है क्योंकि वह खुद को भी मुख्यमंत्री का चेहरा बताते रहे हैं। यही नहीं कई बार वह नेतृत्व को असहज करने वाले बयान भी देते रहे हैं। हालांकि बुधवार को विधायक दल की मीटिंग में उन्होंने ही नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा था।
इसके अलावा कहा था कि यदि पार्टी मुझे चौकीदार बनाएगी तो मैं उसे भूमिका को भी पूरे मन से निभाऊंगा। सूत्रों का कहना है कि अनिल विज के अलावा कुछ और नेताओं को शपथ के लिए फोन गया है। इन नेताओं में अहीरवाल क्षेत्र की अटेली सीट से जीतीं आरती सिंह राव भी शामिल हैं। वह केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी हैं। उनके अलावा भी कई नाम हैं, देखें पूरी लिस्ट…
अनिल विज
आरती सिंह राव
श्याम सिंह राणा
कृष्णलाल पंवार
मूलचंद शर्मा
राव नरबीर सिंह
महीपाल ढांडा
गौरव गौतम
अरविंद शर्मा
श्रुति चौधरी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.