देश – नीतीश सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, बिहार में 40 हजार शिक्षकों की होगी भर्तियां #INA
Bihar Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवाली से पहले प्रदेशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है. जल्द ही प्रदेश में 40 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. यह वैकेंसी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए की जाएगी. इसी के साथ तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति जल्द होने वाला है.
40 हजार बंपर भर्तियां
यह भर्ती प्रक्रिया बीपीएससी के माध्यम से की जाएगी. बता दें कि तीसरे चरण में करीब 39,391 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 22,373 शिक्षकों की नियुक्ति उच्च माध्यमिक विद्यालय और 17,018 पदों पर माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. साथ ही 6,061 पदों पर प्रधानाध्यापकों की भी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी. मालूम हो कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी ने 8 जून को परीक्षा का आयोजन किया था.
नीतीश सरकार का दिवाली गिफ्ट
दरअसल, बीपीएससी की ओर से आयोजित तीसरे चरण की परीक्षा के रिजल्ट में देरी हुई है और इसकी वजह रोस्टर क्लीयरेंस था. रोस्टर क्लीयरेंस एक प्रक्रिया होती है, जिसमें यह पता किया जाता है कि सभी श्रेणियों यानी एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्गों के लिए जो भी पद आरक्षित हैं, उनका सही तरीके से बंटवारा तो हुआ है.
यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: सांसों पर भारी पड़ रही दिल्ली की जहरीली हवा, गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई
दो चरणों में की गई बंपर भर्तियां
बता दें कि तीसरे चरण की परीक्षा के बाद ही बीपीएससी के अध्यक्ष रवि भाई परमार ने कहा था कि रिजल्ट शिक्षा विभाग तय करेगा. नीतीश कुमार की सरकार ने 2023 में करीब 2.17 लाख शिक्षकों की भर्तिया की है. यह भर्तियां दो चरणों में की गई है.
अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है और इससे पहले राज्य सरकार नौकरी और रोजगार को लेकर सक्रिय नजर आ रही है. नीतीश सरकार लगातार भर्तियां जारी कर रही है. विपक्ष भी लगातार प्रदेश में नौकरी और रोजगार को लेकर सवाल खड़े करती नजर आ रही है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.